एसी में सफर होगा सस्ता, ट्रेन के एसी-3 कोच से कम होगा एसी-3 इकोनॉमी कोच का किराया

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर है। कि अब सस्ते दर पर एसी ट्रेन में लोगों को सफर करने की सुविधा मिलेगी। दरअसल, एसी3 इकोनॉमी क्लास कोचों में सामान्य एसी 3 टियर कोच की तुलना में सफर सस्ता होगा। भारतीय रेल ने नए एसी-3 इकोनॉमी क्लास का किराया तय कर दिया है, इसका किराया एसी-3 क्लास के किराये से करीब 8 फीसदी कम होगा। एसी 3 इकोनॉमी क्लास कोचों में कुछ ख़ास सुविधाएं रखी गई हैं। रेलवे ऐसे कोच को ट्रेनों में लगाने जा रहा है। इसके लिए ट्रेनों से स्लीपर क्लास के कोच कम किए जाएंगे। भविष्य में गरीब रथ ट्रेनों में भी एसी-3 इकॉनोमी कोच ही इस्तेमाल किए जाएंगे। इसका मकसद स्लीपर क्लास के मुसाफिरों को कम किराये में एसी क्लास में सफर का मौका देना है।

Sagar News: पूरी हुई प्रहलाद की तपस्या, 20 साल बाद लौटेंगे अपने वतन

फिलहाल कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में एसी-3 इकॉनोमी क्लास के 50 कोच तैयार किए गए हैं। ये कोच देशभर में अलग-अलग रेलवे ज़ोन को भेजा गया है. अभी इन्हें अलग-अलग ट्रेनों में लगाने की योजना तैयार की जा रही है। रेलवे इस साल एसी-3 इकॉनोमी के 800 कोच तैयार करने जा रहा है. इनमें 300 कोच इंटिग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, 285 कोच मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली और  177 रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में तैयार किए जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur