UCC : कानून मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की बड़ी बैठक आज, होगी इस अहम मुद्दे पर चर्चा

Atul Saxena
Published on -

Uniform Civil Code : देश में पिछले कुछ दिनों से समान नागरिक संहिता (यूसीसी, UCC) पर बहस चल रही है, हालाँकि अभी UCC का ड्राफ्ट सामने नहीं आया है फिर भी राजनीतिक दल अपना समर्थन और विरोध दर्ज करा रही हैं, इस बीच क़ानून मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की बैठक आज सोमवार को होने वाली है जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने पिछले शुक्रवार को पटना में मीडिया से कहा था तीन जुलाई को अपनी विशेष बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर सभी हितधारकों के विचार मांगेगा। संसदीय स्थायी समिति में तमाम राजनीतिक दलों के सांसद सदस्य होते हैं।

MP

संसद की स्थायी समिति विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करेगी 

सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि समिति की बैठक गैर-राजनीतिक है क्योंकि इसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य हैं। मोदी ने कहा था, ‘हम तीन जुलाई को यूसीसी पर विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। यदि आवश्यक हुआ, तो हम इस विषय पर आगे की चर्चा करने के लिए एक और बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि समिति पूरी तरह से तटस्थ है और रहेगी।

संसद के मानसून सत्र में UCC पर हंगामा होना तय 

गौरतलब है कि 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, माना जा रहा है कि सरकार इस सत्र में “यूनिफॉर्म सिविल कोड” बिल ला सकती है। य एभि लगभग तय है कि मानसून सत्र बहुत हंगामेदार होने वाला है UCC सहित बेरोजगारी, महंगाई  जैसे मुद्दों के मानसून सत्र में भी छाए रहने की संभावना है।

विधि आयोग को मिले हैं करीब साढ़े आठ लाख सुझाव 

आपको बता दें कि विधि आयोग ने 14 जून को देश के लोगों और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित सभी हितधारकों से विचार आमंत्रित किए थे। सुझाव भेजने की अंतिम तारीख  26 जून थी,  बताया जा रहा है कि इस अवधि में लॉ कमीशन को UCC मामले में करीब साढ़े आठ लाख सुझाव मिले हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News