नेताओं पर कोरोना का कहर: अब कैबिनेट मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

वैक्सीन

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)  में एक्टिव केस की संख्या 95 हजार के पार हो गई है वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बाद यूपी (UP) के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन (Cabinet Minister Ashutosh Tandon) भी कोरोना के शिकार हो गए है। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, यह जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है।

लापरवाही पर बड़ा एक्शन- सिवनी में पंचायत सचिव और पटवारी निलंबित

कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।वही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रभु से आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अतिशीघ्र स्वस्थ्य होकर पुनः हमें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)