UP Weather Update :नवंबर का महीना जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैस उत्तर प्रदेश में ठंड का असर तेज होता जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात के समय सर्द हवाएं चलने के साथ ही कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। आज 18 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ और शुष्क रहेगा हालांकि तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छा सकती है।
यूपी मौसम विभाग की मानें तो 19, 20 और 21 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में सुबह के समय कोहरा छा सकता है लेकिन मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, 22 और 23 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कोहरा देखने को मिलेगा।खास करके गाजियाबाद, बागपत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर समेत कई अन्य जिलों में कोहरे छाया रहेगा।
25 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
यूपी मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में दो डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। इससे कोहरे और ठंड का असर और बढ़ेगा। 25 नवंबर के बाद बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। घना कोहरे, धुंध और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आएगी।फिलहाल आगरा, मथुरा, बरेली, मेरठ , कानपुर, लखनऊ और वाराणसी कोहरे की चपेट में हैं।