मुंबई, डेस्क रिपोर्ट| बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) शिवसेना (Shivsena) में शामिल हो गई हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल हो गईं। इस दौरान उद्धव की पत्नी भी मौजूद रहीं।
उर्मिला इससे पहले कांग्रेस में थीं। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी पार्टी के टिकट (उत्तर मुंबई सीट से) पर लड़ा था। लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 5 महीने पहले ही उर्मिला ने मुंबई कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाकर पार्टी छोड़ दी थी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक दिन पहले ट्वीट करके पुष्टि की थी कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी।
चर्चा यह भी है कि पार्टी द्वारा मातोंडकर का नाम हाल ही में राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में मनोनीत करने के लिए गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा गया है।