नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर भारत के अधिकांश राज्य इस समय मौसम (Weather Update) की मार झेल रहे हैं। पहाड़ी क्षत्रों में हो रही बर्फ़बारी के चलते अधिकांश राज्यों में तेज सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग उत्तर भारत के राज्यों के लिए बारिश, बर्फ़बारी, ओले, कोल्ड डे जैसे अलर्ट जारी कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट (Dust storm Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात में धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट(Dust storm Alert In Rajasthan And Gujrat) जारी किया है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक धूल भरी आंधी का तूफान पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। धूल भरी आंधी राजस्थान और गुजरात की तरफ तेजी से बढ़ रही है। इसकी तीव्रता को देखते हुए अगले 12 घंटे जोखिम भरे हैं।
ये भी पढ़ें – MP Weather: मप्र के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी, कोहरे का भी अलर्ट, जानें शहरों का हाल
बताया जा रहा है कि धूल भरी आंधी के तूफान ने पाकिस्तान के कराची में अफरातफरी (Dust storm has created panic in Karachi, Pakistan) मचा दी है। पश्चिमी पाकिस्तान से चले आंधी के तूफान ने सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। तूफान के कारण दृश्यता 500 मीटर से भी कम हो गई । इधर इसका असर भारत में भी हो रहा है। गुजरात के सौराष्ट्र तट पर शनिवार दोपहर से तेज धूल भरी हवाएं चल रही हैं द्वारका और पोरबंदर में भी हवाओं का असर देखा जा रहा है। इसकी गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा है और दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम थी।