पाकिस्तान को खदेड़ने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  पकिस्तान के F -16 विमान को मार गिराने वैल भारत के वीर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)  ने वीर चक्र(Vir Chakra) से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति ने आतंकवादियों को मार गिराने वाले मेजर विभूति और नायब सूबेदार सोमवीर को शौर्य चक्र से सम्मानित किया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।  गौरतलब है कि अदम्य साहस के बाद भारतीय वायुसेना ने अभिनंदन वर्धमान का प्रमोशन कर पिछले दिनों उन्हें विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन (Wing Commander to Group Captain) बना दिया है।

पाकिस्तान को खदेड़ने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....