आप भी जान लें देश का पहला महिला स्वामित्व वाला औद्योगिक पार्क कहां खोला गया

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में पहली 100% स्वामित्व वाली इंडस्ट्रियल पार्क को खोला गया है। यह ‘एफएलओ औद्योगिक पार्क’ हैदराबाद में 25 हरित परियोजनाओं के परिचालन के साथ खुला है। यह फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) पार्क तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी में खुला है। इसमें कुल 25 महिलाएं है जो इसे संचालित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें – NEET-UG: की परीक्षा में बड़ा बदलाव, लाखों छात्रों को होगा फायदा

इसका उद्घाटन महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है। जोकि 16 विविध हरित श्रेणी के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करती है। हैदराबाद में 50 एकड़ का एफएलओ औद्योगिक पार्क 250 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्थापित किया गया है। यह राष्ट्रिय स्तर पर अपनी तरह का पहला पार्क है। इसमें महिला उद्द्यमी अपना बिज़नेस चला शक्ति हैं। उन्हें 10% की सब्सिडी भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Ayurveda: आयुर्वेद के ये 3 तरीके शरीर और दिमाग को करते हैं संतुलित

मंत्री के टी रामाराव ने उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में उद्यमियों से बड़ा सोचने, उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में सोचने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने एयरोस्पेस, रक्षा, खाद्य प्रसंस्करण, वैश्विक साझेदारी बनाने पर ध्यान देने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने एफएलओ महिला औद्योगिक पार्क के विस्तार के लिए और 100 एकड़ का वादा किया है। जो कि नए उत्पादों के फोकस के अधीन होगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News