पलटी किस्मत: पन्ना ने फिर दिया “हीरा” लखपति हुआ मजदूर

country's-first-diamond-museum-is-going-to-be-built-here-in-Madhya-Pradesh

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट

किस्मत जब पलटती है तो पल भर में रंक से राजा कर देती है। कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है। एक तरफ जहां कोरोना संकट काल की वजह से लोगों की आर्थिक हालत चरमरा गई है। वहीं दूसरी तरफ अचानक से किस्मत पलटने से एक मजदूर लखपति बन गया। हीरा खदान में काम करने वाले एक मजदूर क भाग्य उस वक्त चमक गया जब उसे खदान में एक साथ तीन हीरे मिले।

दरअसल घटना गुरुवार की है। जहां मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के जरुआपुर गांव में मजदूर उथली हीरा खदान में काम करता था। जानकारी के मुताबिक आज काम करते हुए उसे 3 हीरे मिले। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वही तीनों हीरे का वजन कुल 8 कैरेट का है। इससे मजदूर के भाग्य का खुलना तो तय है।

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब पन्ना जिले से किसी मजदूर की भाग्य बदला है। पन्ना जिले को रत्नों का ढेर माना जाता है। कई मजदूर यहां काम करते हुए लखपति हुए हैं। वही बीते दिनों पन्ना जिले के नौ मज़दूरों को 10.69 कैरेट का हीरा मिला था। जिसकी क़ीमत करीब पांच लाख रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से करीबन 50 लाख आंकी गई थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News