दमोह, गणेश अग्रवाल। दमोह के एसपी निवास पर सुबह सवेरे वहां पर लगे बगीचे में एक सांभर के मिलने के बाद वहां पर हड़कंप के हालात बनते नजर आए। सांभर के मिलने के बाद एसपी ऑफिस के कर्मचारियों के द्वारा इस बात की सूचना वन अमले को दी गई। वहीं वन अमले ने सांभर का रेस्क्यू करते हुए उसे इलाज देकर जंगल में छोड़ने की कवायद शुरू की। जिला मुख्यालय पर बस्ती वाले इलाके में सुबह सवेरे सांभर कैसे आ गया यह जांच का विषय है। लेकिन यह बात महत्वपूर्ण है कि जंगल छोड़कर इतनी दूर यह सांभर कैसे और क्यों पहुंचा। हालांकि एक आध वर्ष पहले जंगल छोड़कर एक चीता भी दमोह में प्रवेश कर गया था, जिसे भी टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया था और वही सांभर के मिलने के बाद उसे जंगल में छोड़ा गया है।
दमोह एसपी निवास में घुसा सांभर, वन अमले ने किया रेस्क्यू
Published on -