सपने में जानवर देखना किस बात का है सूचक, होता है शुभ या अशुभ

डेस्क रिपोर्ट। कई बार हमारे सपनों में पशु पक्षी आते है और नींद के आगोश में सपनों में डूबे हुए हम इन पशु पक्षियों के साथ या तो खेलते है या फिर यह हमें नुकसान पहुचाते दिखाई देते है, लेकिन क्या आप जानते है नींद में हमें दिखाई देने वाले सपने या स्वप्न जीवन में और भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। जहां सपने में हम अलग-अलग तरह की चीजें देखते हैं, वहीं अगर आप सपने में जानवर देखते हैं तो उनका दिखाई देना भी अलग-अलग तरह के फल मिलने के संकेत देता हैं। देखिए सपने में आने वाले जानवर किस बात का सूचक होते है।

यह भी पढ़ें… खरगोन दंगा-हालात सामान्य, कर्फ्यू में सुबह 8 से 5 बजे तक ढील, खुलेगी कृषि उपज मंडी 

अगर आप सपने में मछली देखते है तो इसका मतलब है कि आपके घर में शुभ कार्य होना है, वही अगर सपने में सर्प पकड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है यानी सफलता प्राप्त होना। वही अगर सपने में मेंढक अगर पानी में दिखे तो इसका अर्थ आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। सपने में मेंढक की आवाज सुनना जीवन में नया मोड़ आने तथा मेंढक को हाथ में पकड़ना शुभ संकेत देता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथी दिखाई पड़ना आपके जीवन में सुख-समृद्धि का संकेत देता है। साथ ही इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन में ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि होने वाली है। वहीं अगर आप सपने में स्वयं को हाथी पर सवारी करते हुए देखते हैं तो ये दर्शाता है कि आपके घर-परिवार में शांति और वैभव बना रहेगा। अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में भालू देखता है तो ये उसके लिए एक अच्छा संकेत माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन की कठिनाइयां खत्म होने वाली हैं और आप उन्नति की ओर अग्रसर होने वेले हैं। इसके अलावा आपने सपने में सफेद भालू देखा है तो ये सपना धन-लाभ की ओर इशारा करता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur