Shani Sukr Grah Gochar January 2023 :2023 में कई बड़े ग्रह अपनी चाल बदलने वाले है। इसमें शनि और शुक्र भी शामिल है। ज्योतिष पंचांग के अनुसार सबसे पहले 17 जनवरी 2023 (Shani Gochar 2023 ) को शनिदेव गोचर करेंगे। इस दिन शनि राशि परिवर्तन करके अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे।वही 22 जनवरी को शुक्र भी कुंभ राशि में ग्रह गोचर करने वाले है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है, उसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का बहुत ही खास महत्व होता है, इसे न्याय का देवता भी कहा जाता है। शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं, इस तरह उन्हें एक ही राशि में दोबारा लौटने में 30 साल का समय लग जाता है, ऐसे में 30 सालों बाद शनि एक बार फिर अपनी चाल बदलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे है।17 जनवरी 2023 को शनि राशि परिवर्तन करके अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, इसका 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
यह गोचर वृषभ, मिथुन, तुला के लिए लाभदायक होगा। इन राशि के जातकों के जीवन में नए अवसर आएंगे, करियर संबंधी दिक्कते दूर होंगी। व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे। सेहत पर भी अच्छा असर होगा। किस्मत का साथ मिलेगा और सफलता प्राप्त होगी।
शुक्र का कुंभ में गोचर
शुक्र गोचर 2023- ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार शुक्र ग्रह 22 जनवरी को शाम 4 बजकर 3 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे और यहां वे 15 फरवरी रात 8 बजकर 12 मिनट तक विराजान रहने वाले हैं। इसके बाद वे अपनी उच्च राशि (Venus Planet Transit In Meen) मीन में प्रवेश कर जाएंगे।यह मिथुन, कर्क और वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा होगा। कारोबार में लाभ, नौकरी के नए अवसर, करियर में तरक्की के योग बन रहे है। निवेश में लाभ मिलेगा। प्रमोशन और आय वृद्धि के भी अवसर मिलेंगे।
राशियों पर कैसा रहेगा असर
वृष राशि- उच्च पद की प्राप्ति, धन लाभ और विदेश यात्रा के योग बनेंगे। आपको पशुधन से अच्छी आय हो सकती है। अगर सालों से किसी मकान को लेना चाह रहे थे तो अब शनि की कृपा से आपकी इच्छा पूरी होगी। यात्रा करेगें और फायदे में रहेंगे,पुरानी परेशानी से मुक्ति होगी। शुक्र गोचर से करियर और व्यापार के लिए समय अनुकूल रहेगा। नौकरी के नए ऑफर और प्रमोशन मिल सकता है।
तुला राशि- सरकारी नौकरी और व्यापार के विस्तार के योग है। धन प्राप्ति की सम्भावना और सफलता मिलने के भी संकेत है। शुक्र गोचर से करियर में तरक्की, रोजगार के नए अवसर, व्यापार में मुनाफा और जीवन साथी का भरपूर सहयोग रहेगा।
धनु राशि- धन लाभ , समाज में सम्मान मिलने वाला है। जो जातक राजनीति से जुड़े हुए है उनके लिए शनि का गोचर ऐतिहासिक फल देने वाला होगा। इस समय चारो ओर आपके साहस के चर्चे होंगे। अटके काम पूरे हो जाएंगे और धनलाभ भी होगा।
मीन-मीन मेष राशि: शुक्र गोचर से मेष राशि वालों की जिम्मेदारियों बढ़ेगी, तरक्की और धन लाभ के योगा के साथ व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा। मकर राशि के लिए बेहद फलदायी साबित होगा। करियर में तरक्की और व्यापार में लाभ के योग बनेंगे।मकर राशि के लिए शुक्र गोचर लाभप्रद हो सकता है। नौकरी में तरक्की, व्यापार में उन्नति के योग के साथ पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा।
इन राशियों को रहना होगा सावधान
कुंभ में शनि गोचर से मीन राशि पर साढ़ेसाती एवं कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा। इसके अलावा कुंभ पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण और मकर राशि पर तीसरा अर्थात अंतिम चरण शुरू होगा।शनि के कुंभ राशि में गोचर से इन राशियों को 2025 तक शनि का प्रभाव पड़ सकता है। इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को धन उधार ना दें, संयम बरतें, स्वास्थ्य का ध्यान दे, जल्दबाजी में कोई काम ना करें, तनाव की स्थिति रह सकती है।