Shani Guru Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, कुंडली, नक्षत्र और राजयोग का बड़ा महत्व होता है, खास करके ग्रहों में गुरु, राहु और शनि देव के राशि परिवर्तन बेहद खास होता है।जब भी ये तीनों ग्रह गोचर और राशि परिवर्तन करते है तो इसका प्रभाव पृथ्वी के साथ सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है।इसी क्रम में अप्रैल महिने में देवों के गुरू बृहस्पति और न्याय के देवता शनि दोहरा गोचर करने जा रहे है, जो कई राशियों पर बेहद शुभ प्रभाव डालेगा।
अप्रैल में शनि गुरू का दोहरा गोचर
ज्योतिष के मुताबिक, वर्तमान में राहु मीन राशि में विराजमान है और 2025 तक यही रहेंगे और देवगुरु बृहस्पति इस समय मेष राशि में विद्यमान है।वही 6 अप्रैल तक शनि देव राहु के नक्षत्र शतभिषा में प्रवेश करेंगे और उसके बाद गुरु ग्रह के नक्षत्र पूर्वभाद्र में प्रवेश करेंगे। वहीं गुरु ग्रह अपने मित्र ग्रह सूर्य, मंगल और चन्द्र देव के नक्षत्र कृतिका, मृगशीर्षा और रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, ऐसे में शनि और गुरु का यह दोहरा गोचर 3 राशियों को दोहरा फल प्रदान करेगा। आइए जानते हैं शनि और गुरु ग्रह के इस गोचर से किन राशियों को लाभ मिलेगा……
3 राशियों की चमकेगी किस्मत
मिथुन राशि : कर्म के देवता शनि और देवगुरु बृहस्पति के दोहरे गोचर से जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लंबे समय से रुके और अटके काम पूरे होंगे। सफलता के साथ अपार धन लाभ के प्रबल योग है। नौकरीपेशा को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि लाभ मिलने के आसार हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लोगों पर आपकी बातों का प्रभाव होगा। नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि :शनि गुरू की जातकों पर विशेष कृपा बरसेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। लंबे समय से अटके और बिगड़े हुए काम पूरे होंगे। छात्रों के लिए समय उत्तम रहेगा, सफलता हासिल करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बनेंगे।नौकरीपेशा को अच्छी पोस्टिंग के साथ वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है।धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मन शांत रहेगा, कार्यों में भी सफलता हासिल करेंगे।
धनु राशि : शनि गुरू का दोहरा गोचर जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और परिवार में भी खुशहाली रहेगी। जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। छात्रों के लिए समय उत्तम रहेगा।बेरोजगारों को नौकरी के ऑफर आ सकते है। शेयर मार्केट में भी धन लाभ मिल सकता है। विवाह के योग है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)