Shash/Ruchak/Malavya Rajyog : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, कुंडली और नक्षत्रों का बड़ा महत्व माना जाता है। प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है, जिसे अशुभ और शुभ योग का निर्माण होता है । इस दौरान एक राशि में दो ग्रह के आने से राजयोग का भी निर्माण होता है। इसी क्रम में सालों बाद दिसंबर 3 दुर्लभ राजयोग शश, रोचक और मालव्य बन गए है, जो सौंदर्य, आकर्षण, भौतिक सुख-साधनों, प्रेम, कला के कारक शुक्र, न्याय और दंड के देवता शनि और ग्रहों के सेनापति मंगल के चाल बदलने से बने है, यह 3 राशि के जातकों के लिए बेहद लकी साबित होने वाले है।वही दिसंबर अंत में गुरू मार्गी भी होने जा रहे है, इसका विशेष लाभ मेष राशि वालों को मिलेगा।
कब बनते है है कुंडली में राजयोग
- ज्योतिष के मुताबिक, जब मंगल मकर राशि अथवा अपनी राशि मेष या वृश्चिक में केन्द्र स्थान में होता है तो रुचक राजयोग का निर्माण होता है।
- जब शनि लग्न भाव से या चंद्र भाव से केंद्र भाव पर हो यानि कि शनि देव किसी की कुंडली में लग्न और या चंद्रमा से 1,4,7 और 10 स्थान में तुला, मकर या कुंभ राशि के कुंडली में विराजमान हो तो ऐसी कुंडली में शश राजयोग का निर्माण होता है।जिन जातकों की कुंडली में यह राजयोग होता है उसकी धन और शौहरत में वृद्धि होती है।व्यक्ति राजाओं जैसी जिंदगी जीता है। साथ ही वह चाहे गरीब घर में पैदा हो लेकिन वह अमीर आदमी बनता है।
- खास बात ये है कि रूचक और शश योग को पंचमहापुरुष योग में से माना जाता है। इस दो राजयोग के अलावा भद्र योग, मालव्य योग और हमसा योग होता है।शुक्र के किसी विशेष भाव या राशि में होने पर मालव्य योग का निर्माण होता है।
जानिए किस राशि पर कैसा पड़ेगा असर?
मेष राशि : तीन राजयोगों का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। मालव्य और केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने से 2024 की शुरुआत शानदार होगी। कार्योंं की सिद्धि होगी। नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। करियर और कारोबार में तरक्की मिलेगी, सफलता हासिल करेंगे। अटका हुआ धन वापस मिलेगा, आकस्मिक धनलाभ की भी प्राप्ति हो सकती है।दिसंबर में गुरू मेष राशि में मार्गी हो रहे है, ऐसे में गुरु ग्रह की कृपा से वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है।
वृषभ राशि : जातकों के लिए नया साल अच्छा रहने वाला है। शश और रूचक राजयोग बनने से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आकस्मिक धनलाभ के योग है।लंबे समय से रुका और अटका धन वापस आ सकता है। करियर में तरक्की मिल सकती है।नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल रहेगा, प्रमोशन और वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है।नई नौकरी के भी अवसर मिल सकते है।
धनु राशि : दिसंबर में 3 राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। मालव्य और रूचक राजयोग बनने से शुक्र और मंगल देव की विशेष कृपा बरसेगी। विदेश यात्रा पर जा सकते है, इससे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी के लिए देश विदेश से अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। छात्रों के लिए भी समय उत्तम रहेगा, विदेश में शिक्षा के लिए जा सकते है। कार्यों में सफलता मिलेगी। शनि शुक्र के नवपंचम योग और गुरु शुक्र का समसप्तक योग का भी लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि : दिसंबर का महिना बेहद शुभ होने वाला है। जातकों को मंगल, शनि और शुक्र का आर्शीवाद मिलेगा। मंगल के रूचक राजयोग से करियर और कारोबार में तरक्की मिलने के प्रबल योग बनेंगे ।साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। राजयोग के प्रभाव से धनलाभ हो सकता है। समाज सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार के चलते देश- विदेश की यात्रा कर सकते है जो भविष्य में अच्छे नतीजे लेकर आएगी। नौकरीपेशा के लिए भी समय साथ देने वाला रहेगा, पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)