Astrology/ Grah Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, कुंडली और नक्षत्रों का बड़ा महत्व माना जाता है।हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है, जिसे गोचर कहा जाता है। इसी क्रम में दिसंबर 2023 की तरह जनवरी 2024 में भी ग्रहों का महागोचर होने जा रहा है। इस दौरान एक साथ कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिसका मानव जीवन से लेकर पृथ्वी पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। साल 2024 के पहले महीने जनवरी सूर्य का के साथ शुक्र और बुध राशि बदलेंगे। इस दौरान नए साल की शुरूआत से ठीक पहले 31 दिसंबर को देव गुरू बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होंगे।
जनवरी 2024 में कब कौन सा ग्रह करेगा गोचर?
- ज्योतिष के मुताबिक, सनातन धर्म में मकर संक्रांति तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन पूजा, जप-तप और दान करने का विधान है। इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य देर रात 02 बजकर 43 मिनट धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद मकर संक्रांति मनाई जाएगी। खास बात ये है कि इस दिन खरमास भी समाप्त हो जाएगा।। ज्योतिषियों की मानें तो 15 जनवरी को पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे।सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से मेष और कुंभ राशि समेत कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। इन सौभाग्यशाली राशियों में मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, कुंभ, और मीन शामिल है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुख, सौंदर्य, संतान, समृद्धि और सुखों के कारक शुक्र देव भी 18 जनवरी को देर रात 08 बजकर 56 मिनट पर वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 25 दिनों तक यही विराजमान रहेंगे। इसके पश्चात, 12 फरवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे।शुक्र के चाल बदलने से मेष, वृष और कर्क को विशेष लाभ मिलने के योग है। वही धनु राशि में सूर्य और शुक्र की युति भी बनेगी जो कई राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगी।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जनवरी 2024 में सबसे पहले ग्रहों के राजकुमार बुध 2 जनवरी 2024 को सीधे वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे मकर और कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा। इस समय अचानक धन लाभ और तरक्की के योग बनेंगे। इससे पूर्व 02 जनवरी को बुध मार्गी होंगे और 20 जनवरी को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र तो 30 जनवरी को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके दो दिन बाद बुध देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)