Numerology: ज्योतिष का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान है। सनातन धर्म में हर चीज ज्योतिष के हिसाब से की जाती है। जिस तरह से राशि के जरिए व्यक्ति के जीवन और भविष्य के बारे में पता किया जाता है। इस तरह से जन्म तिथि के आधार पर भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगता है।
ज्योतिष कई अलग-अलग शाखाओं में विराजित है जिनमें से एक अंक शास्त्र भी है। अंक शास्त्र पूरी तरह से अंकों पर काम करता है जो व्यक्ति की जन्म तिथि से निकाले जाते हैं। जन्म तिथि से प्राप्त होने वाले के अंक मूलांक कहलाते हैं जो एक से नौ के बीच होते हैं। नौ ग्रहों से इन अंकों का गहरा कनेक्शन होता है। चलिए आज हम आपको कुछ विशेष तारीख में जन बच्चों के बारे में बताते हैं।
मूलांक 1
बच्चों की जन्म तिथि और उससे निकलने वाले मूलांक के आधार पर आप उनके व्यक्तित्व जीवन में भविष्य के बारे में सब कुछ पता कर सकते हैं। जिन बच्चों का जब महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 कहलाता है। इस मूलांक का स्वामी सूर्य है, चलिए इनके बारे में जानते हैं।
ऐसा होता है व्यक्तित्व
- इस मूलांक के बच्चे काफी खास होते हैं और यह हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं।
- इन लोगों की शिक्षा की बात करें तो अधिकतर यह लोग उच्च शिक्षा की प्राप्ति करते हैं और पढ़ने लिखने में काफी तेज होते हैं।
- इन बच्चों के कार्यक्षेत्र की बात करें तो यह आईएएस आईपीएस जैसी पोजीशन संभालते हैं। इनकी कुंडली में प्रशासनिक अधिकारी बनने के प्रबल योग होते हैं।
- इनमें नेतृत्व क्षमता बचपन से ही होती है। यही कारण है कि यह आगे चलकर एक अच्छे लीडर बनते हैं।
- इनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहती है और यह कभी भी धन की कभी का सामना नहीं करते।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।