धर्म, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार इस बार 18 अगस्त और 19 अगस्त के दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला है। दरअसल, बीते 2 साल से जन्माष्टमी का त्योहार अच्छे से नहीं बन पाया है। लेकिन इस साल इस की रौनक काफी ज्यादा देखने को मिलेगी। इस दिन का इंतजार भक्त बड़े ही बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि जन्माष्टमी की तिथि को लेकर कई लोग कंफ्यूज है।
लेकिन आपको बता दें इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 2 दिन तक मनाया जाएगा। कहीं पर 18 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनेगा, तो कहीं 19 अगस्त के दिन। जैसा कि सब लोग जानते हैं जन्माष्टमी के इस दिन श्री कृष्ण (Shri Krishna) का जन्म हुआ था। ऐसे में इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है।
Bipasha Basu ने अपनी प्रेग्नेंसी को किया कंफर्म, बेबी बंप के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर
इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए भक्त पहले ही लड्डू गोपाल को सजाने की पूरी तैयारियां कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी लड्डू गोपाल (Ladoo Gopal) को सजाने के लिए आईडिया ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे लड्डू गोपाल का श्रृंगार कर आप उन्हें मनमोहक बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं –
आपको बता दे, लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए वस्त्र, बांसूरी, उनके श्रृंगार का समान, उनके पालने और झूले को सजाने की सामग्री के साथ कई तरह के सामान का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी चीजों को भक्त काफी श्रद्धा से खरीदते है। आज हम आपको जिस तरह से लड्डू गोपाल को सजाने का तरीका बता रहे है वो हमेशा यादगार बन सकता है।
इस तरीके से सजाए लड्डू गोपाल –
सबसे पहले आप छोटी सी मूर्ति ले। उसके बाद नए कपड़े, उनके आभूषण, मुकुट, गले में ताजे फूलों की माला पहना कर उनका श्रृंगार कर लें। उसके बाद आप झूले को अच्छे से सजा कर उस पर बांसुरी रख कर वहां बाल गोपाल को बैठाए।
आपको बता दे, मार्केट में आपको अलग अलग तरह के झूले मिल जाते हैं। ऐसे में झूले ला कर पहले उसको अच्छे से सजा लें। उसके बाद आप इस झूले पर रंगीन लाइट भी लगा सकते हैं। आपको झूले पर एक पलंग लगा कर उस पर कपड़ा बिछाना होगा। झूले पर मखमल का कपड़ा बिछाएं। उसके आसपास फिर आप फुल से सजावट कर लें। आप चाहे तो पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आप दीप प्रज्वलित करें। ये याद रखें कि आपको झूले को झूलाने के लिए एक जंजीर जरूर बांधना है। ये तैयार हो गया आपका झूला।