Name Astrology : नाम का पहला अक्षर जीवन में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नाम के पहले अक्षर से ज्योतिष शास्त्र और वैदिक शास्त्र में व्यक्ति का व्यक्तित्व, स्वभाव, कैरियर, राशि, नक्षत्र और मूलांक सब कुछ पता लगाया जा सकता है। नाम का हर लड़की और लड़के के जीवन पर काफी ज्यादा असर देखने को मिलता है। व्यक्ति का नाम ही उसकी पहचान है।
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास उसकी कुंडली या उससे जुड़ी पर्याप्त जानकारी ना हो तो भी वह अपने बारे में अपने नाम के पहले अक्षर से ही सब कुछ जान सकता है। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर से ही व्यक्ति की पर्सनालिटी, भविष्य और स्वभाव के बारे में सब कुछ पता होता है।
आज हम आपको एक ऐसे नामाक्षर के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें काम का नाम सुनते ही बुखार आने लग जाता है। वह लोग बेहद आलसी माने जाते हैं। चलिए जानते हैं इन जातकों के बारे में सब कुछ विस्तार से –
Name Astrology : ये है वो नामाक्षर
K अक्षर
इस नाम अक्षर के लोग बातें करने में काफी ज्यादा माहिर होते हैं। यह किसी का भी विश्वास आसानी से जीत लेते हैं। यह दूसरों के राज चने में भी काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं। इन लोगों को काफी ज्यादा बातूनी माना जाता है। यह आसानी से किसी के भी राज दूसरों को बता देते हैं। इनके पेट में बात नहीं दिखती है। इसका अंदाजा यह खुद भी पता नहीं कर पाते हैं। इन लोगों की फितरत में होता है यह अपने फायदे के लिए दूसरे को धोखा दे देते हैं। इन लोगों को अपने आपसे बेहद प्यार होता है। यह खुद की खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है।
G अक्षर
इस नाम अक्षर के जातक भी धोखा देने में सबसे आगे रहते हैं। यह मीठी मीठी बातों में दूसरों को फंसा लेते हैं और उनका विश्वास जीत लेते हैं। उसके बाद उनके सारे राहत जान लेते हैं और आसानी से सभी बातें इधर-उधर कर देते हैं। इन लोगों से पर्सनल बातें कभी भी शेयर नहीं करने से पेट में नहीं टिकती है। किसी के कितने भी क्यों खास ना हो अपने मतलब के लिए उन्हें धोखा दे ही देते हैं। हालांकि कुछ मामलों में यह बहुत अच्छे माने जाते हैं। परिवार में भी इनका काफी ज्यादा मान सम्मान होता है। अपने मीठी बोली से दूसरों को आकर्षित कर लेते हैं। इन लोगों की कुंडली में ग्रहों का प्रभाव रहता है। इस वजह से लोग ऐसे होते हैं
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।