Anant Chaturdashi 2024 : हिंदू धर्म में हर महीने कोई-ना-कोई त्यौहार अवश्य मनाया जाता है। कभी एकादशी मनाई जाती है, तो कभी चतुर्दशी… कभी होली, तो कभी दिवाली… भक्त हर महीने अपने प्रिय भगवान की श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। इसी कड़ी में हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाला अनंत चतुर्दशी का त्यौहार भी आने वाला है जोकि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। यह गणेश चतुर्थी के दसवें दिन मनाया जाता है, जिससे अनंत चौदस के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने पर जीवन में सुख और समृद्धि आती है। साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा से धन दौलत की कभी कोई कमी नहीं होती।
शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 16 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से इसकी शुरुआत होगी। इसका समापन 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में धार्मिक तिथि के अनुसार, अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी। भक्तों को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। इस दिन पूजा करने से हर परेशानियों का हल मिल जाता है।
पूजन विधि
- भक्तों को इस दिन ब्रह्म मुहूर्त पर उठाना चाहिए।
- इसके बाद स्नान करके सूर्य देव को जल अर्पित करें।
- अब जहां पर पूजा करनी है, उस स्थल को साफ करें।
- अब वहां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
- भगवान का भोग तैयार करें।
- इसके अलावा, उन्हें केसर, कुमकुम, हल्दी, चंदन सहित अन्य सामग्री अर्पित करें।
- इसके साथ ही कच्ची लाल डोरी लेकर 14 गांठ लगाएं।
- पूजा की शुरुआत श्री हरि के मंत्रों से करें।
- विष्णु भगवते वासुदेवाये मंत्र
- ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥
- अब दीप जलाकर उनकी आरती उतारें।
महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह पर्व गणेश जी के साथ जुड़ा हुआ है। साथ ही इसे अनेकता में एकता, धैर्य और आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं भगवान विष्णु सारे जग के पालनहारा हैं। इस दिन पूजा-अर्चना करने पर भक्तों के सारे पाप धुल जाते हैं। उनके जीवन में खुशियों का आगमन होता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पुरुष यदि अपनी कलाई पर अनंत सूत्र बांधते हैं, तो उनके जीवन की सारी समस्याएं खत्म हो जाती है। हालांकि, इस दौरान उन्हें यह बात का ध्यान रखना है कि उनके अनंत सूत्र में 14 गांठ होनी चाहिए।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)