Pushya Nakshatra 2022 : इतने घंटे रहेगा खरीदारी का शुभ महामुहूर्त, बन रहे हैं ये दो खास योग

Pushya Nakshatra Yog 2023

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली (Diwali) का त्यौहार इस बार 24 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में दिवाली से 6 दिन पहले यानी मंगलवार को महामूर्ख पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) 26 घंटे 48 मिनट तक रहेगा। इस बार पुष्य नक्षत्र में सिद्ध और साध्य योग बन रहा है। इस दौरान दिनभर सोना-चांदी, भूमि-भवन, बहीखाते के साथ सभी प्रकार की चल अचल संपत्ति की खरीदारी शुभ मानी जाएगी। खास बात यह है कि पुष्य नक्षत्र के दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं। जिस वजह से सूर्य की तुला सक्रांति काफी ज्यादा खास होने वाली है।

राज्य सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में बंपर वृद्धि, तीन समान किस्तों में होगा एरियर का भुगतान, आदेश जारी


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।