रविवार को आसमान में दिखेगी दुर्लभ खगोलीय घटना, एक सीध में आएंगे शनि-पृथ्वी और सूर्य

Pooja Khodani
Published on -

Sun Earth Saturn Astronomical Event : 27 अगस्त को आसमान में एक बार फिर दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है। रविवार को शनि, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आएंगे ।यह घटना एक साल बाद हो रही है। खास बात ये है कि शनि के रिंग टेलिस्‍कोप से ही देख जा सकेंगे।

एक साल बाद घटने जा रही यह घटना

लगभग एक साल में एक बार होने वाली खगोल विज्ञान की इस घटना की वैज्ञानिक जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया परिक्रमा करते हुये पृथ्‍वी आज सूर्य और शनि के बीच पहुंचेगी । इस तरह शनि, पृथ्‍वी और सूर्य तीनो एक सीधी रेखा में रहेंगे । इस समय शनि पृथ्‍वी के सबसे समीप होगा , जिससे यह अपेक्षाकृत अधिक चमकीला महसूस होगा ।

रविवार को आसमान में दिखेगी दुर्लभ खगोलीय घटना, एक सीध में आएंगे शनि-पृथ्वी और सूर्य

सूर्योस्‍त के बाद पूर्व दिशा में आरंभ होगी यह घटना

सारिका ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार यह दोपहर 1 बजकर 50 मिनिट पर ठीक सीध में पहुंचेगा । लेकिन इसका दिखना शाम सूर्योस्‍त के बाद पूर्व दिशा में आरंभ होगा । शनि रात भर आकाश में भ्रमण करता दिखकर सुबह सबेरे सूर्यादय के पहले पश्चिम में अस्‍त होगा ।अगर आपके पास टेलिस्‍कोप है और बादल बाधा नहीं बनते हें तो इसे रिंग के साथ चमकता देख सकते हैं। बिना टेलिस्‍कोप यह एक मध्‍यम तारे के जैसा दिखेगा तथा इसके रिंग खाली आंखों से नहीं देखे जा सकेंगे ।अपोजीशन के समय सेटर्न की पृथ्‍वी से दूरी लगभग 131 करोड़ 9 लाख किमी होगी । इसका प्रकाश आप तक पहुंचने में लगभग 73 मिनिट लग रहा होगा । इसके रिंग 8.1 डिग्री के कोण पर झुके होंगे ।

रविवार को आसमान में दिखेगी दुर्लभ खगोलीय घटना, एक सीध में आएंगे शनि-पृथ्वी और सूर्य

अगली बार अब सितंबर 2024 में घटेगी यह दुर्लभ घटना

सारिका ने बताया कि चूकि शनि की सूर्य से दूरी ,पृथ्‍वी की सूर्य से दूरी की तुलना में लगभग साढ़े नौ गुना अधिक है इसलिये शनि के अपोजीशन की इस घटना में कोई चमत्‍कारिक अंतर नहीं आता है जैसा कि सोशल मीडिया में बढ़-चढ़ कर बताया जाता है । लगभग एक साल में होने वाली खगोलीय घटना 2024 में 8 सितम्‍बर को होगी ।अगर बादल बाधा बने तो निराश मत होईयेगा क्‍योंकि शनि, शाम के आकाश में फरवरी 2024 तक रहेगा । ये बात जरूर है कि हर दिन वह जाता जायेगा , आपसे कुछ और दूर ।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News