Baby Name: हर माता पिता अपने बच्चों को ऐसा नाम देना चाहते हैं जो अपने जीवन में खूब तरक्की दे और एक अच्छे व्यक्तित्व का इंसान बनाएं। अगर आप भी हाल ही में माता-पिता बने हैं और बच्चों के लिए कोई प्यार से नाम ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत नाम की लिस्ट लेकर आए हैं।
जब भी बच्चों के नामकरण के लिए नाम की तलाश की जाती है तो ऐसे नाम को चुना जाता है जो अर्थवान है। आजकल मॉडर्न और ट्रेडिंग नाम रखने का जमाना चल पड़ा है लेकिन फिर भी उनके मतलब पर खास जोर दिया जाता है। अगर आप भी कोई प्यारा नाम तलाश रहे हैं तो चलिए कुछ रॉयल नाम की लिस्ट देखते हैं जिनका मतलब भी अच्छा है।
अन्विक
बेटे के लिए यह एक बहुत ही प्यारा सा नाम है, जिसका अर्थ शक्तिशाली और प्यार से भरा होता है।
मेधांश
अगर आप कोई खूबसूरत नाम तलाश रहे हैं तो बेटे के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा। इस नाम का अर्थ बुद्धिमान या बुद्धिमानी होता है। ये नाम आपके बच्चे को इंटेलिजेंट बनने का काम करेगा।
निशित
यह बहुत ही आकर्षक और सुंदर नाम है जो बेटे को दिया जा सकता है। नाम का अर्थ रात, आधी रात और तीव्र होता है। लोहे की तरह मजबूत व्यक्ति भी यही कहलाता है।
विराज
यह एक बहुत ही खूबसूरत नाम है, जिसके कई सारे अर्थ हैं। इन अर्थों में सबसे प्रमुख राजा और ब्रह्मांड में सबसे बड़ा है। इस तरह के लोग सौंदर्य के धनी होते हैं और अपने काम में उत्कृष्ट होते हैं।
आरियन
यह थोड़ा यूनिक और प्यारा नाम है जिसका चुनाव बेटे के लिए किया जा सकता है। प्राचीन और शीघ्र इस नाम के दो अर्थ है। योद्धा भी इसी नाम से पहचाने जाते हैं। इस तरह के लोग परोपकारी व्यक्तित्व के होते हैं।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।