Basant Panchami Outfits: बसंत पंचमी का त्यौहार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है और वसंत ऋतु का आगमन भी होता है। इस दिन माता की पूजा किए जाने का विधान तो है ही लेकिन पीले और सफेद रंग के कपड़े पहनना इस दिन काफी शुभ माना जाता है। इस खास दिन पर हर जगह पूजन अर्चन का आयोजन भी किया जाता है। अगर आपको भी इस दिन पर अपने ऑफिस या फिर वर्किंग प्लेस पर कोई इवेंट ज्वाइन करना है तो आज हम आपको परफेक्ट बॉलीवुड इंस्पायर्ड येलो आउटफिट के बारे में जानकारी देते हैं।
बंधनी साड़ी
आलिया भट्ट की इस बंधनी साड़ी को बसंत पंचमी के मौके पर पहना जा सकता है। इस साड़ी में येलो के साथ रेड और ओंब्रे कलर है और चारों तरफ से बंधनी डिजाइन बनी हुई है। पल्लू और बॉर्डर पर लाल और पीले रंग की बंधनी प्रिंट है और पट्टी बॉर्डर भी डिजाइन से सजी हुई दिखाई दे रही है। आलिया ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।
View this post on Instagram
वेलवेट कुर्ता
बसंत पंचमी पर पहनने के लिए पीले रंग का वेलवेट कुर्ता बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यह आपको ठंड से भी बचाएगा और इसके साथ आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। फेस्टिवल के हिसाब से इस तरह का कुर्ता बहुत खूबसूरत लग रहा है फुल स्लीव्स होने के साथ बॉर्डर प्लिट पैटर्न इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
अनारकली सूट
सोनम कपूर तो वैसे भी फैशन आइकन मानी जाती है। उनके आउटफिट हमेशा बहुत ही शानदार और लाजवाब होते हैं। यह अनारकली सूट भी उन पर काफी जच रहा है और हर किसी पर यह आउटफिट खुलकर सामने आता है। सोनम की तरह आप भी इसे दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर चाहे तो स्लीक बन में गजरा लगाकर कानों में झुमके भी पहन सकती हैं।
नेटेड साड़ी
साड़ी वैसे भी महिलाओं का पसंदीदा आउटफिट है। अगर आप चाहें तो जैकलीन की तरह बसंत पंचमी पर पीले रंग की नेट साड़ी प्लेन ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। यह इस त्यौहार के लिए बेस्ट आउटफिट में से एक है।
थ्री पीस इंडो वेस्टर्न
अगर आपको ट्रेडिशनल और मॉडल दोनों लुक चाहिए हैं या फिर आप साड़ी और ट्रेडिशनल कुर्ता लुक से बोर भी हो गई हैं तो इंडोवेस्टर्न एक कमाल का ऑप्शन है। मृणाल ठाकुर की तरह हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप के साथ शरारा पेंट और जैकेट कैरी किया जा सकता है। ये एक खूबसूरत आउटफिट है।