भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेल रहा है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है। तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा रहा था, वहीं अब 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की बात की जाए तो अब तक केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। बॉक्सिंग डेट टेस्ट मैच में राहुल दो शतक लगा चुके हैं, बता दें केएल राहुल का डेब्यू मुकाबला भी एक बॉक्सिंग डेट टेस्ट मैच था।
कैसा है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड
केएल राहुल के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके थे। दोनों पारियों में राहुल ने मात्र 03 और 01 रन ही बनाया था, लेकिन 2021 और 2023 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल ने 123 रन बनाए थे।
केएल राहुल ने किया है शानदार प्रदर्शन
जबकि 2023 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था। 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया था, जिस मुकाबले में केएल राहुल ने 101 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि केएल राहुल इसमें शानदार प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, केएल राहुल ने 3 मैच की 6 पारियों में 235 रन बना लिए।