T20 World Cup में अमेरिका का विजयी आगाज, कनाडा को 7 विकेट से हारकर बनाए कई रिकॉर्ड

T20 विश्व कप 2024 का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच रविवार को खेला गया, जहाँ अमेरिका की टीम ने 7 विकेट से मैच जीतकर कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

Shashank Baranwal
Published on -
usa

USA VS Canada: T20 विश्व कप 2024 का आगाज रविवार से हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहाँ यूएसए की टीम ने विजयी आगाज किया। आपको बता दें यूएसए ने विपक्षी टीम को 7 विकेट से मैच हराकर जीत दर्ज की। वहीं, इस जीत के साथ यूनाइटेड स्टेट्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…

यूएसए ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

T20 विश्व कप के पहले मैच में कनाडा के खिलाफ अमेरिका ने जीत दर्ज करते हुए अपना सबसे बड़ा रन चेज किया है। इसके अलावा यूएसए का यह रन चेज T20 विश्व कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा है। सबसे ज्यादा रनों सफल चेज इंग्लैंड ने T20 विश्व कप 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। इस दौरान इंग्लिश टीम ने 230 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

T20 WC में सफल रन चेज

  • 230 रन- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका- 2016
  • 206 रन- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज- 2007
  • 195 रन- अमेरिका बनाम कनाडा- 2024
  • 193 रन- वेस्टइंडीज बनाम भारत- 2016
  • 192 रन- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 2010

T20I में अमेरिका का सफल रन चेज

  • 195 रन- अमेरिका बनाम कनाडा- 2024
  • 169 रन- अमेरिका बनाम कनाडा- 2024
  • 155 रन- अमेरिका बनाम जर्सी- 2022
  • 154 रन- अमेरिका बनाम बांग्लादेश- 2024

एंड्रीस गौस और अरोन जोन्स की बेहतरीन साझेदारी

T20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान कनाडा ने पहले पारी में 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए थे। वहीं, 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 197 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में एंड्रीस गौस और अरोन जोन्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बढ़िया साझेदारी निभाई, जोकि अमेरिकी T20I क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बनी।

T20I में यूएसए की सबसे बड़ी साझेदारी

  • एंड्रीस गौस और अरोन जोन्स- 131 रन (2024)
  • एस मोदानी और गजानंद सिंह- 110 रन (2021)
  • एम पटेल और एस टेलर- 104 रन (2024)
  • एन कुमार और सी एंडरसन- 104 रन (2024)

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News