नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को जारी हुए एटीपी रैंकिंग (ATP ranking) जारी की गई। जिसमें नोवॉक जोकोविच ने दुनिया के नंबर वन होने का नंबर. 1 की जगह हासिल की है, नोवॉक 20 बार ग्रैंडस्लैम के चैम्पीयन रह चुके हैं। बता दें की इंडियन वेल्स का हिस्सा ना होने के बावजूद उन्होंने अपना स्थान बना लिया है। तो वहीं दूसरी ओर सर्बिया के टेनिस प्लेयर मेदवेदेव ने नंबर वन का स्थान खो दिया है उनके स्थान पर अब जाने दे ने अपना कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़े… Job: राज्यसभा में निकली बंपर भर्ती, कुल वैकेंसी 110, जल्दी करें आवेदन
इंडियन वेल्स मास्टर्स में दूसरे राउन्ड में गेल मोनफ़िलस द्वारा मेदवेदेव को हराने के बाद, जोकोविच ने नंबर वन की जगह हासिल कर ली है। टीकाकरण नहीं करवाने के लिए जोकोविच इंडियन वेल्स का हिस्सा नहीं बन पाए थे। तो वही इस हफ्ते से शुरू होने वाले मियामी ओपन में भी वह अपनी भागीदारी नहीं देने वाले हैं फिलहाल जोकोविच ने 8465 पॉइंट हासिल किए हैं तो वही मेदवेदेव मेदवेदेव ने 8445 पॉइंट हासिल किए हैं दोनों में सिर्फ 20 अंक का ही अंतर है।
यह भी पढ़े… मशहूर महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से किया सम्मानित
जहां दुबई ओपन में क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा था और डेनियल में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन अब यह जगह फिर से जोकोविच कर ली है और सबसे ज्यादा लंबे समय तक रहने वाले पुरुष खिलाड़ी बन चुके हैं। जहां जोकोविच पहले नंबर पर है तो वहीं राफेल नडाल ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है और जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़वेरेव तीसरे चौथे स्थान पर रहे। बता दें कि नडाल इस सीजन में लगातार 20 मुकाबले खेले हैं।