मुंबई , डेस्क रिपोर्ट। बुधवार सुबह बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बप्पी लाहिरी का निधन 69 वर्ष की आयु में हो गया। सूत्रों के मुताबिक वह ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया और चेस्ट इनफेक्शन जैसी बीमारियों से ग्रसित है । उन्होंने मुंबई में स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसे ली। बप्पी लाहीरी की मौत ने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं , बल्कि स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में भी दुख की लहर देखी गई।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मैंने बप्पी दा के संगीत का बहुत आनंद लिया, विशेष रूप से “याद आ रहा है” – इसे कई बार उनकी ड्रेसिंग रेंज में सुना, वास्तव में अद्भुत था। आप हमेशा याद रहोगे बप्पी दा! “
I really enjoyed Bappi Da’s music, especially “yaad aa raha hai” – heard it several times in the dressing room. The range of his talent was truly amazing.
आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा! pic.twitter.com/NFougJVt8c
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 16, 2022
तो वही पूर्व भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर कहा कि, भारतीय संगीत उद्योग के एक आइकन। बप्पी लाहिड़ी आपको याद किया जाएगा।”साथ ही साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट किया, ” याद आ रही है , बहुत याद आएगी । संगीत के लिए धन्यवाद। ईडन में आपकी उपस्थिति हमेशा याद रखी जाएगी। शांति से रहें, मेलोडी किंग बप्पीदा ए”
हरभजन सिंह ने ट्विट किया कि , “बप्पी दा के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.. आपके गाने हमेशा ड्रेसिंग रूम में बजाए जाते थे। #RIPbhappida परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना .. ओम शांति ओम” इंडियन फुटबॉल टीम ने भी संध्या मुखोप्पधाय और बप्पी लेहरी के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया ।
We mourn the passing away of renowned singers #SandhyaMukhopadhyay and #BappiLahiri. May their souls rest in peace 🙏#RIP 💐 pic.twitter.com/trzYqPnuXL
— Indian Football Team (@IndianFootball) February 16, 2022