खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के वेटलिफ्टर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए। मीराबाई चानू (स्वर्ण), संकेत महादेव सारगर (रजत) और गुरुराज पुजारी (कांस्य) के बाद बिंद्यारानी देवी ने रजत पदक पर कब्जा जमाकर काउंट को चार कर दिया।
बिंद्यारानी देवी ने 55 किग्रा केटेगरी में स्नेच राउंड में 86 कि.ग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 कि.ग्रा वजन के साथ कुल 202 कि.ग्रा उठाया। इस स्पर्धा का स्वर्ण नाइजीरिया के आदिजात एडेनिके ओलारिनोय जबकि कांस्य पदक मेजबान इंग्लैंड की फेर्रोर मोर्रो ने अपने नाम किया।
ऐसा रहा प्रदर्शन –
स्नेच राउंड
पहला प्रयास – 81 कि.ग्रा
दूसरा प्रयास – 84 कि.ग्रा
तीसरा प्रयास – 86 कि.ग्रा
क्लीन एंड जर्क राउंड
पहला प्रयास – 110 कि.ग्रा
दूसरा प्रयास – 114 कि.ग्रा (असफल)
तीसरा प्रयास – 116 कि.ग्रा