खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का छठवां दिन भी शानदार रहा, जहां तेजस्विन शंकर ने आयोजन के पहले ट्रैक एंड फील्ड इवेंट पदक पर कब्जा जमाया वहीं भारतीय मुक्केबाजों ने अपने दमदार पंचो के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्के किए है। हालांकि, इस बीच टोक्यो ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोर्गोहैन और आशीष कुमार का सफर थम गया। लेकिन उधर जूडो, वेटलिफ्टिंग और स्क्वाश में सौरव घोषाल ने ऐतहासिक मेडल जीतकर भारत के झोली में अभी तक कुल 18 पदक कर दिए है।
इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट और हॉकी टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि पुरुष हॉकी टीम ने भी कनाडा को 8-0 के बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने की अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया।
आइये एक नजर डालते है भारत के प्रदर्शन पर –
निखित जरीन ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
निकहत जरीन ने महिलाओं के 48 कि.ग्रा लाइट फ्लाई वेट में वेल्स की हेलेन जोन्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। भारत के लिए उन्होंने बॉक्सिंग में तीसरा मेडल पक्का किया।
भारत को बड़ा झटका, बाहर हुई ओलंपिक मेडलिस्ट
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोर्गोहेन को 66-70 किग्रा क्वार्टर फाइनल में विभाजित फैसले (2:3) से वेल्स की रोजी एक्लेस से करारी हार का सामना करना पड़ा।
हॉकी में भारत ने कनाडा को मात देकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कनाडा को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम अब मेडल पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर है। इन खेलों में भारत ने पांचवी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत के लिए सलीमा टेटे, नवनीत ने गोल दागे। भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से होगा।
पूर्णिमा पांडे नहीं जीत पाई कोई मेडल
वेटलिफ्टिंग के 87+ किग्रा वर्ग में भारत की पूर्णिमा पांडे मेडल जीतने में असफल रही। पूर्णिमा ने स्नेच राउंड में 103 कि.ग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 125 कि.ग्रा के साथ कुल 208 कि.ग्रा वजन उठा सकी।
बॉक्सिंग में भारत का दूसरा पदक पक्का
भारतीय बॉक्सर हसमुद्दीन मोहम्मद ने 57 किग्रा फैदरवेट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नामीबिया के ट्रायगैन मॉर्निंग नडेवेलो को मात देकर सेमीफाइनल में किया। इसी के साथ देश का आयोजन में 17वां पदक पक्का हो गया है।
बॉक्सिंग में नीतू ने किया पदक पक्का
भारत की नीतू गंगहास ने महिलाओं के 45 किग्रा-48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में निकोल क्लाइड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर किया। इसी के साथ उन्होंने भारत की टैली में एक और मेडल पक्का कर दिया है।
जूडो में भी पदक पक्का
भारत की तूलिका मान ने जूडो महिला +78 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचकर भारत के 15वां मेडल पक्का कर दिया है । उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को हराया। इससे पहले उन्होंने मॉरीशस की ट्रेसी डरहोन के खिलाफ अपना महिला + 78 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच जीता है।
पैरा टेबल टेनिस में भविना पटेल से हासिल की जीत
महिला एकल (क्लास 3-5) के ग्रुप चरण में भावना पटेल ने ऑस्ट्रेलिया की डेनिएला टोरो को 3-1 (8-11, 11-4, 11-7, 11-9) से हराया।
भारत के नाम वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल
वेटलिफ्टिंग में भारत के लवप्रीत सिंह ने 109 कि.ग्रा में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने स्नेच राउंड में 163 कि.ग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 192 कि.ग्रा के साथ कुल 355 कि.ग्रा भार उठाया। इस दौरान उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 192 किग्रा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया।
स्क्वाश के मिक्स्ड डबल्स में जीता भारत
भारत ने मिक्स्ड डबल्स के अपने राउंड ऑफ 32 मैच में जीत हासिल कर ली है। जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू की जोड़ी ने श्रीलंका के अपने समकक्षों को 8-11, 11-4, 11-3 से हराया।
सुनयना सारा कुरुविला ने जीता सिंगल्स प्लेट फाइनल
भारत की स्क्वाश खिलाड़ी सुनयना सारा कुरुविला ने गुयाना की मैरी फंगफैट गाय को फाइनल में 3-0 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
तूलिका मान ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच
जूडो में तूलिका मान ने मॉरीशस की ट्रेसी डरहोन के खिलाफ अपना महिला + 78 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच जीता है।
दीपक देसवाल रेपेचेज मैच हारे
जूडो में दीपक देसवाल पुरुषों के100 किग्रा के रेपेचेज मैच में तेविता ताकायावा से हार कर पदक की रेस से बाहर हो गए है। इससे पहले वह क्वार्टरफाइनल मैच में इंग्लैंड के हैरी लवेल-हेविट से हार गए थे।
दांव पर होंगे 6 मेडल, भारतीय मुक्केबाज पहुंचेंगे जीत के साथ मेडल के करीब!
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पांचवा दिन भी काफी शानदार रहा और लॉन बाउल्स में ऐतहासिक गोल्ड मेडल के अलावा देश के लिए टेबल टेनिस टीम और वेटलिफ्टिंग के 96 कि.ग्रा वर्ग में विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। उधर, स्क्वाश के एकल में भी सुनयना कुरुविला ने फाइनल में प्रवेश कर देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है।
खेलों के छठवें दिन भी भारत के लिए वेटलिफ्टिंग, स्क्वाश और एथलेटिक्स में कुल 6 मेडल दांव पर लगे होंगे वहीं भारतीय बॉक्सर अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर मेडल के एक और कदम आना चाहेंगे।
ये भी पढ़े … लॉन बॉल्स में भारत ने इतिहास रचते हुए जमाया गोल्ड मेडल पर कब्जा
आइये एक नजर डालते है भारत के शेड्यूल पर –
लॉन बाउल्स – दोपहर 1 बजे
भारोत्तोलन
लवप्रीत सिंह – पुरुषों की 109 किग्रा : दोपहर 2 बजे
पूर्णिमा पांडे – महिला 87+ किग्रा : शाम 6:30 बजे
गुरदीप सिंह – पुरुष 109+ किग्रा : रात 11 बजे
जूडो
तूलिका मन्नू – महिलाओं के +87 किग्रा क्वार्टरफाइनल : दोपहर 2:30 बजे
दीपक देसवाल – पुरुषों का +100 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 : दोपहर 2:30 बजे
हॉकी
महिला पूल ए गेम – कनाडा बनाम भारत : दोपहर 3:30 बजे
पुरुषों का पूल ए गेम – कनाडा बनाम भारत : शाम 6:30 बजे
बॉक्सिंग
नीतू गंगहास : 48 किग्रा क्वार्टरफाइनल : शाम 4:45 बजे
हसमुद्दीन मोहम्मद : 57 किग्रा क्वार्टरफाइनल : शाम 4:45 बजे
निकहत जरीन : 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल – रात 11:15 बजे
लवलीना बोर्गोहेन : 70 किग्रा क्वार्टरफाइनल – रात 12:45 बजे
आशीष कुमार : 80 किग्रा क्वार्टरफाइनल – रात 2 बजे
स्क्वैश
पुरुष एकल पदक मैच – सौरव घोषाल : रात 8:30 बजे
ये भी पढ़े … भारत के खाते में आए कुल चार पदक, स्क्वाश में भी पदक पक्का, ऐसा रहा भारत का पांचवा दिन
क्रिकेट – रात 10:30 बजे
बारबाडोस बनाम भारत
एथलेटिक्स
तेजस्विन शंकर – हाई जंप फाइनल : 11:30 बजे
मनप्रीत कौर – महिला शॉटपुट फाइनल : रात 12:34 बजे