खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के लिए यहां बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन काफी शानदार रहा, जहां भारत ने वेटलिफ्टिंग में दो और गोल्ड मेडल जीतकर भारत की टैली को 6 कर दिया वहीं बॉक्सिंग में मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन ने और हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने हरमनप्रीत की हैट्रिक के दम पर घाना को 11-0 से मात देकर अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की। बैडमिंटन में भी भारत पदक पक्का करने से बस एक कदम दूर है।
ऐसा रहा भारत का तीसरा दिन –
बैडमिंटन में मेडल के करीब पहुंचा भारत
भारतीय बैडमिंटन टीम ने अपना जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यहां आज साउथ अफ्रीका को भी 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम मेडल पक्का करने से बस एक जीत दूर है। पहले मुकाबले में सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने ने जारेड इलियट और डीड्रे जॉर्डन को 21-9, 21-11 से हराया। इसके बाद लक्ष्य सेन ने काकोरा को 21-5, 21-6 से वहीं अंतिम मुकाबले में आकर्षी कश्यप ने महिला एकल में जोहानिता शोल्ट्ज को 21-11, 21-16 से मात देते हुए शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत के मुक्केबाज सुमित बाहर
भारतीय मुक्केबाज सुमित 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 का बाउट ऑस्ट्रेलिया के कैलम पीटर्स से 5-0 से हारकर बाहर हो गए है।
सौरव घोषाल क्वार्टरफाइनल में
भारत के स्क्वाश प्लेयर सौरव घोषाल ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में कनाडा के डेविड बेलर्जियन (David Baillargeon) को 11-6,11-2,11-6 मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गए है। अब उनका मुकाबला क्वार्टरफाइनल में स्कॉटलैंड के ग्रेग लोबाना से होगा।
टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। आज उन्होंने टेबल टेनिस के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और वह मेडल पक्का करने से बस एक जीत दूर है। पहले मैच में साथियान और हरमीत ने रामहिमलियान बावम और मोहतसिन अहमद रिदोय को 11-8, 11-6, 11-2 से हराया। इसके बाद शरत कमल ने मोहम्मद रिफत सब्बीर को 11-4, 11-7, 11-2 से वहीं अंतिम मुकाबले में जी साथियान ने रिडोय को 11-2, 11-3, 11-5 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
स्क्वाश में जोशाना चिनप्पा ने मनाई क्वार्टरफाइनल में जगह
स्क्वाश के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारत की जोशाना चिनप्पा ने कैटिलिन वत्स को 2-1 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका क्वार्टरफाइनल में सामना कनाडा की होली नॉटन से होगा।
मेडल जीतने से मेडल जीतने से चूकी पोपी हजारिका पोपी हजारिका
महिलाओं के 59 कि.ग्रा वर्ग में भारत की पोपी हजारिका देश को मेडल दिलाने में नाकाम रही। उन्होंने स्नेच में 76 कि.ग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 107 कि.ग्रा वजन के साथ कुल 183 कि.ग्रा वजन उठाया।
इस स्पर्धा में भारत अभी तक पांच गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है।
निकहत जरीन के दमदार पंचो के सामने हेलेना ध्वस्त
मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन बॉक्सिंग में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की ही, जहां उन्होंने राउंड ऑफ 16 के 48 किग्रा वर्ग मुकाबले में मोजाम्बिक की हेलेना बेगाओ को हराया।
इसी के साथ उन्होंने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत का वेटलिफ्टिंग में जलवा जारी, जीता पांचवा पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भी भारत की वेटलिफ्टिंग टीम का जलवा जारी है। बर्मिंघम में दूसरे दिन चार पदकों पर कब्जा जमाने के बाद आज यहां 67 कि.ग्रा में भारत के 19 वर्षीय जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक पर कब्जा जमाया। इससे पहले खेलों के दूसरे दिन मीराबाई चानू ने 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण, महादेव सारगर और बिंद्यारानी देवी ने महिला एवं पुरुष के 55 कि.ग्रा में रजत पदक वहीं 61 कि.ग्रा में गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।
स्विमिंग
श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में 25.52 सेकेंड का समय निकालकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने हीट में कुल आठवां स्थान हासिल किया। उनके अलावा पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई की हीट में 1:58.99 समय के साथ साजन प्रकाश चौथे स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
भारत का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन यहां भारतीय वेटलिफ्टर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक चार पदक अपने नाम किए, जहां मीराबाई चानू के गोल्ड के बाद भारत की बिंद्यारानी देवी ने 55 किग्रा केटेगरी में सिल्वर मैडल अपने नाम किया। इससे पहले संकेत महादेव सारगर ने रजत पदक और गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।
इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने वेल्स को 3-1 से मात दी, जबकि लवलीना बोर्गोहेन ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। बैडमिंटन टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात देकर अपना जीत का सिलसिला जारी रखा।
यहीं एक्शन आपको इन खेलों के तीसरे दिन भी देखने को मिलेगा, जहां क्रिकेट में भारतीय महिला टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करती हुई नजर आएगी, जबकि पूल बी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत घाना के खिलाफ के करेगी। इसके अलावा विश्व चैंपियन और मौजूदा आयोजन में पदक की आस निखत जरीन भी अपने दमदार पंचो के साथ अभियान की शुरुआत करते हुए नजर आएंगी।
ये भी पढ़े … दूसरे दिन भारत का वेटलिफ्टिंग में बजा डंका, चार पदकों पर जमाया कब्जा, लवलीना बोर्गोहेन का जीत से आगाज
ऐसा रहेगा भारत का कार्यक्रम –
लॉन बाउल – दोपहर 1 बजे
महिला एकल – तानिया चौधरी
पुरुष युगल – भारत बनाम इंग्लैंड – शाम 4 बजे
जिम्नास्टिक – दोपहर 1:30 बजे
जिम्नास्टिक (कलात्मक)
पुरुष ऑल राउंड फाइनल – योगेश्वर सिंह
साइकिलिंग – दोपहर 2:30 बजे
स्विमिंग – दोपहर 3 बजे
पुरुषों की 200मी बटरफ्लाई हीट 3 – साजन प्रकाश
पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट 6 – श्रीहरि नटराज
टेबल टेनिस – दोपहर 2:00 बजे
क्वार्टर फाइनल – पुरुष टीम
वेटलिफ्टिंग – दोपहर 2 बजे
पुरुषों का 67 किग्रा – जेरेमी लालरिनुंगा
महिलाओं की 59 किग्रा – पोपी हजारिका : शाम 6:30 बजे
पुरुषों का 73 किग्रा – अचिंता शुलि : रात 11 बजे
क्रिकेट – दोपहर 3:30 बजे
ग्रुप स्टेज मैच – भारत बनाम पाकिस्तान
बॉक्सिंग – शाम 4:45 बजे
पुरुषों का 92 किग्रा – सागर बनाम वाईएन मैक्सिमे
पुरुषों का 75 किग्रा – सुमित बनाम पीटर्स सी
महिलाओं की 48 किग्रा – निकहत जरीन बनाम बीएच इस्माइल
ये भी पढ़े … मीराबाई चानू ने दिलाया देश को पहला गोल्ड मेडल
स्क्वैश – शाम 6 बजे
महिला एकल – राउंड ऑफ 16 – जोशना चिनप्पा
पुरुष एकल – राउंड ऑफ 16 – सौरव घोषाल
हॉकी – रात 8:30 बजे
पूल ए – भारत बनाम घाना
बैडमिंटन – रात 10 बजे
मिश्रित युगल इवेंट