खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे T20 मुक़ाबले में भारत ने जीत हासिल की। एक ओर इस मैच में भारत के लिए संजु सैमसन और दीपक हुड्डा ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 176 रन बनाए और T20 के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी कायम की। वहीं टीम के 3 बल्लेबाज गोल्डन डक के साथ पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए जो भारत के लिए बेहद शर्मनाक रहा।
यह भी पढ़ें- T20 Cricket में हार्दिक पांड्या ने बना दिया रिकॉर्ड और रच दिया इतिहास
दरअसल सैमसन और हुड्डा के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी कमज़ोर पैड गई और एक बाद एक धड़ाधड़ विकेट गवाँ दिए। मात्र 12 रन के अंदर ही यह 4 विकेट चले गए, लेकिन सबसे शर्मनाक बात यह रही कि तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल, तीनो ही गोल्डन डक पर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें – Cricket News : दक्षिण अफ्रीका सीरीज से लेकर आयरलैंड सीरीज तक क्या हैं महत्वपूर्ण खबरें, आइए पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय T20 में ऐसा पहली बार ही हुआ है जब किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हो और लेकिन उस टीम के 3 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए हो। आपको बता दें भारत ने 7 विकेट गँवाकर,कुल 225 रन बनाए थे,। वहीं आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गँवाकर केवल 221 रन ही बनाए और 4 रन से मैच हार गई। भारत ने भले ही मैच जीत लिया हो, लेकिन इतिहास में एक शर्मनाक आंकड़ा ज़रूर दर्ज हो गया है।