Commonwealth games 2022 : नीरज चोपड़ा से लेकर एम.सी मैरीकॉम, ये स्टार एथलिट नहीं होंगे इस संस्करण का हिस्सा

Avatar
Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार से इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में शुरू होने जा रहा एथलेटिक्स के त्योहार में भारत ने अपना 205 सदस्यीय दल भेज दिया, लेकिन खेलों के शुरू होने से पहले भारत की उम्मीदों को उस समय बहुत बड़ा झटका लगा जब, टोक्यो ओलंपिक 2020 गोल्ड मेडलिस्ट और मौजूदा वक्त में शानदार लय में नजर आ रहे ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने आयोजन से अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि, इस लिस्ट में नीरज अकेले नहीं है। उनके अलावा और भी खिलाड़ी है, जिनके ना जाने से मेडल टैली कुछ कम सी नजर आ रही है।

आइये एक नजर डालते है इन खिलाड़ियों पर –


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj