ये है वो पांच दिग्गज खिलाड़ी जिन्हे टीम इंडिया मे मिलनी चाहिए थी जगह

Published on -

स्पोर्ट्स, डेस्क रिपोर्ट। 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचो की टी 20 सीरीज शुरू हो वाली है। इसमें कई सीनियर प्लेयर को टी 20 से बाहर रखकर, इस बार कई नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया हमे जगह दी गई। इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्हे अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम मे जगह नही मिल पाई। आइए जानते है कौन वो काबिल खिलाड़ी जिन्हें इस टी20 मे टीम मे शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें – यह खास तरह के फूड ही बच्चों को कर देते हैं कमजोर, ग्रोथ के साथ इम्यूनिटी पर भी पड़ता है असर

शिखन धवन को अपने अच्छे रन रेट होने के बावजूद उन्हे टीम से बाहर रखा गया है। शिखर धवन टीम इंडिया के जाने माने खिलाड़ियों मे गिने जाते है। धवन ने इस बार सीजन मे 3 अर्धशतक के साथ 14 मैचो मे 460 रन बनाए थे। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हे इस टी 20 मे खेलने का मौका नही मिला। ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के अच्छे फाॅम मे न होने के बाद भी उन्हे धवन की जगह टीम मे शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें – ‘आश्रम 3’ में एक्ट्रेस अनुरीता ने किए हैं जबरदस्त बोल्ड सीन, पापा ने कही यह बड़ी बात

नवंबर माह मे टी 20 शुरू होने वाला है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी इस सीरीज मे धमाल कर सकती है। संजू सैमसन को भी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस टी 20 से बाहर रखा गया है। तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का एक अच्छा विकल्प हो सकते थे संजू सैमसन। संजू सैमसन ने अपने आईपीएल कैरियर मे 3400 से ज्यादा रन बना चुके है और साथ ही वे एक अच्छे विकेट कीपर भी साबित हो सकते थे।

यह भी पढ़ें – सरकार ने रेस्टोरेंट्स को लगाई फटकार, इस नियम के बाद अब हो जाएगा खाना सस्ता

सैमसन लगातार अपना बेस्ट प्रदर्शन देते आ रहे है। जाहिर है इन्हे इस बार मौका दिया जा सकता था। राहुल त्रिपाठी को एक बार फिर से चयनकर्ताओ ने नजरअंदाज कर दिया है। इस बार के आईपीएल मे राहुल ने 14 मैचो मे लगभग 415 रन बनाए लेकिन चयनकर्ताओ के लिए इतना ही काफी नहीं है। उनका यह प्रदर्शन उन्हे टीम इंडिया मे शामिल नही कर सका। लेकिन राहुल टीम इंडिया के लिए एक बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते थे।

यह भी पढ़ें – राजामौली की ‘RRR’ को मिला एक नया खिताब, नेटफ्लिक्स पर आई है नंबर- 1

मोहसिन खान माहिर तेज गेंदबाज है फिर भी उन्हे बाहर रखा गया है। मोहसिन की गिनती तेज गेंदबाजो मे होती है जो अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को रनो के लिए तरसा देते है कई खिलाड़ियो को इन्होने पवेलियन को रास्ता दिखाया। मोहसिन खान ने आईपीएल 2022 मे अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था, इन्होने 9 मैचो मे 14 विकेट लिए थे। इनकी इकानाॅमी 6 से भी नीचे है। मोहसिन खान इस टी 20 मे जगह डिजर्व करते थे।

यह भी पढ़ें – MG Motor ने मचाया तहलका, लोगों को आ रही इतनी पसंद कि धड़ल्ले से हो रही बिक्री, जानें क्या है खास

टी नटराजन को भी इस टी 20 मुकाबले से बाहर रखकर, चयनकर्ताओ ने निराश किया है। नटराजन अपने कैरियर मे मैच के तीनो फाॅर्मेट मे अपना प्रदर्शन दिखा चुके है। तेज गेंदबाज होने के साथ जरूरत पर नटराजन एक अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते है। लेकिन नटराजन को टी 20 मैच मे टीम इंडिया मे चयनित नही किया गया।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 3 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन चुके नटराजन लेकिन उनकी घुटने की चोट की वजह से उनका कैरियर थम सा गया है। नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल मे 11 मैचो में 18 विकेट लिए थे। इनकी गेंदबाजी करने का तरीका ही अलग है की बल्लेबाज इनकी गेंद समझ नहीं पाते है। लेकिन फिर भी इनको इस टी 20 मे खेलने से वंचित रख गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News