IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। आरसीबी की टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है, आज अगर बैंगलोर की टीम हारती है तो वो इस टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी। बता दें कि विराट की टीम आरसीबी अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अगर आरसीबी हारी तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हर बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना लेकर उतरती है, लेकिन हर बार उसका ये सपना टूट जाता है। इस बार भी टीम के पास एक आखिरी मौका है। इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में ही चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों टीम को हार मिली थी। वहीं आज हैदराबाद के साथ खेले जाने वाला मैच आरसीबी के आगे का रास्ता तय करेगा।
अभी तक सिर्फ 7 मैच में मिली जीत
आरसीबी अभी तक के अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है। वहीं आज इसका मुकाबला हैदराबाद के साथ है, जिसने आरसीबी के ही खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। बता दें कि आरसीबी की टीम ने अब तक कुल 7 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं अपने पिछले 6 मैच में तो टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में सुधार करने के लिए टीम को अभी बाकी बचे 6 मैच में से हर एक को जीतना पड़ेगा।
हैदराबाद के खिलाफ मैच नहीं आसान
आज आरसीबी की टीम हैदराबाद के साथ मुकाबला करने उतरेगी। हैदराबाद की जीत या हार आरसीबी के प्लेऑफ में जाने का रास्ता तय करेगी। बता दें कि इस सीजन में हैदराबाद फुल फॉर्म में है, उसने अभी तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। उसने आरसीबी के ही खिलाफ बेंगलुरू में तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की राह आसान नहीं है।