क्रिकेट के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को रहता है। साल 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। जबकि साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल भी देखा गया था। वहीं अब सवाल उठता है, कि साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम की टक्कर कब होने वाली है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब 2 महीने का समय रह गया है, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अलग-अलग ग्रुप में शामिल है। अगर दोनों सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो दोनों का मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ कब कब होंगे मुकाबले?
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ सकती है। हालांकि ऐसा तभी संभव होगा जब दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायर करें। वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत अक्टूबर और नवंबर में तीन वनडे और पांच T20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज भी खेलने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2025 में 10 बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर शानदार मैच देखने को मिलता है। जिसके चलते सभी फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार रहता है।
जानिए भारतीय टीम का साल 2025 का Schedule
इसके अलावा भारतीय टीम के लिए साल 2025 का यह साल बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। साल 2025 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला खेलेगा। वहीं इसके बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी इंतजार है, जबकि जून और अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलने वाला है। सितंबर में 2025 एशिया कप T20 फॉर्मेट में भी खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2025 भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा। हालांकि पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जा सकते हैं।