नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईसीसी विमेन वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup 2022) में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK Women WC) से हो रहा है। यह मैच माउंट माउनगुई में खेला जा रहा है। वहीँ आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप का यह चौथा मैच है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला मुकाबला है। मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार वापसी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य दिया है।
हालांकि सातवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी करके पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने भारतीय टीम को मजबूती दी सातवें विकेट के लिए 83 गेंद में 100 रन की पार्टनरशिप की गई। जिसमें 48 गेंद पर पूजा वस्त्रकर ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को मुसीबत की घड़ी से बाहर निकाला। 45 ओवर में भारत ने अपना 200 रन पूरा किया। वह इस नेहा राणा ने 48 ओवर में 45 गेंद की मदद से चौथा चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारत की तरफ से सबसे अधिक रन पूजा वस्त्रकार ने 67, स्नेह राणा ने 53 और स्मृति मंधाना ने 52 बनाए हैं। इसी बीच भारतीय टीम को तब एक और बड़ा झटका लगा है जो कप्तान मिताली राज भी आउट हो गई। दरअसल भारतीय टीम (Indian team) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 114 रन पर छह विकेट के साथ फिलहाल क्रीज पर डटी हुई है।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य दिया है। मिताली राज भी अपना कमाल नहीं दिखा सकी और 36 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाकर कैच आउट हो गई हैं। हालांकि भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने कुछ रन जोड़ने की कोशिश की। स्मृति मंधाना ने 75 बॉल की मदद से 52 रन बनाए हैं। वहीं स्मृति मंधाना अनम आमीन के गेंद की शिकार हो गई।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष: महिलाएं कर रहीं हर मैदान फतेह – प्रवीण कक्कड़
दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की 19 ओवर में 80 रन पर पहुंचने के बाद दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना के बीच एक साझेदारी देखने को मिली। हालाकि दीप्ति शर्मा 57 बॉल की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बता दें कि इससे पहले महिला वर्ल्ड कप में आज भारत का पाकिस्तान से मुकाबला था दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही थी वही मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान ने दीप्ति शर्मा (40), स्मृति मंधाना (52) और हरमनप्रीत कौर (5) और ऋचा घोष (1) के चार विकेट लेकर भारतीय पारी को अस्थिर कर दिया और खेल में तेज वापसी की। मंधाना और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े थे लेकिन नशरा संधू के दीप्ति को आउट करने से पाकिस्तान के लिए मजबूत वापसी के रास्ते खुल गए।
इससे पहले, मंधाना ने अपना 21 वां अर्धशतक बनाया क्योंकि उन्होंने पारी के खतरनाक शुरुआती चरण में शैफाली (0) को जल्दी आउट करने के बाद लड़ाई लड़ी थी। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।