नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत श्रीलंका दूसरा T20 मैच आज होने वाला है। इसके पहले ही भारत खेमे से निराशा की खबर आ रही है। दरअसल भारत टीम की स्क्वाड से ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही T20 सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले (चेन्नई टीम के ओपनर खिड़ाली) ऋतुराज गायकवाड़ उनकी कलाई में चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गये है उनका स्थान अब मंयक अग्रवाल लेंगे।
यह भी पढ़ें – Balaghat News: यूक्रेन में फंसी बेटियों की सुरक्षा को लेकर परिजन भगवान भरोसे
इससे पहले टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट के चलते श्रीलंका सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके है। श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले T20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना तय था, लेकिन मैच से ठीक पहले उनकी दाईं कलाई में चोट लग गई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में जानकारी कण्ट्रोल रूम को दी थी। क्योंकि ऋतुराज कलाई मेें चोट लगने से वह बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे। तब से ही मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही थी।
यह भी पढ़ें – Indore News : कचरा मुक्त करने के बाद इंदौर बनेगा अब भिक्षुक मुक्त
ऋतुराज गायकवाड़ की परेशान कम ही नहीं हो रही हैं। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसकी वजह से वो पूरी वनडे सीरीज नहीं खेल पाए, इसके बाद उन्हें T20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी मौका नहीं मिला। पहले T20 मैच में भारत ने श्रीलंका पर शानदार जीत हासिल की ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीँ कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाए।
यह भी पढ़ें – Shivpuri News: शिवपुरी भौती पुलिस द्वारा कटे हुये अज्ञात सिर की पहचान कर हत्या का किया पर्दाफाश
इस तरह भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 62 रनों से जीत हासिल की। यह भारत की लगातार 10वी जीत है। भारत नेे पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) जीत के नाम है।
भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है
रोहित शर्मा(कप्तान),ईशान किशन(विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर,संजू सैमसन, दीपक हुडा,रवींद्र जडेजा,वेंकटेश अय्यर,हर्षल पटेल,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।