इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला कल यानी 10 अक्टूबर से शुरू होगा। बता दें कि भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया था, जिसके चलते भारत पहले ही इस सीरीज में आगे है। कल से शुरू होने वाले इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर सकता है। भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 9:00 बजे किया जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। बता दें कि कल से शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारत कुछ बड़े बदलाव कर सकता है। जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर बैठाया जा सकता है, जबकि नंबर तीन के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
क्या नितीश रेड्डी को फिर मिलेगा मौका?
दरअसल, भारतीय टीम इस समय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। टीम नीतीश रेड्डी को एक ऑलराउंडर सीम बॉलर के रूप में तैयार कर रही है। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रियान टेन डोशेट ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दूसरे टेस्ट में हो सकता है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव न किया जाए। हमारा उद्देश्य नीतीश रेड्डी को एक और मौका देना है। उन्हें एक ऑलराउंडर सीम बॉलर के रूप में तैयार करना है। बता दें कि पहले मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने कुल चार ओवर फेंके थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। जबकि पहले मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिला था। ऐसे में उन्हें बतौर ऑलराउंडर एक और मौका दिया जा सकता है।
साईं सुदर्शन को किया जा सकता है बाहर
हालांकि भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच ने पूरी तरह से यह साफ नहीं किया है कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होगा या नहीं। संभावना है कि टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि पिछले मुकाबले में साईं सुदर्शन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अब उनकी जगह नारायण जगदीशन को मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो नारायण जगदीशन भारत के लिए लंबे समय बाद डेब्यू करेंगे। साईं सुदर्शन ने पिछले मुकाबले में 19 गेंदों में मात्र 7 रन बनाए थे, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को भी बाहर बैठाया जा सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले अब जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, एन. जगदीशन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।





