IND w vs PAK w Asia Cup : पाकिस्तान ने 13 रन से जीता मैच, एशिया कप में भारत की पहली हार

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत और पाकिस्तान (ind w vs pak w) के बीच शुक्रवार को एशिया कप का 13 वां मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहाँ पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से मैच हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई।

बता दें कि एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी20 में यह पहली हार है। वहीं, टी20 क्रिकेट में कुल तीसरी हार है। इससे पहले दोनों हार टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी। 2012 में श्रीलंका के गॉल और 2016 में दिल्ली में हार मिली थी। दोनों मुकाबलों में मिताली राज कप्तान थीं। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से टी20 मैच हारी है।

मैच में पाक टीम की खिलाडी निदा डार ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए। इस दौरान एक छक्का भी लगाया। निदा के अलावा कप्तान बिस्माह मारूफ ने 32 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर को दो सफलता मिली। रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रही।

वहीं दूसरी ओर, भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने अपने विकेट लगातार गंवाए। ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस दौरान तीन छक्के लगाए। उनके बल्ले से एक चौका भी निकला। दयालन हेमलता 20, स्मृति मंधाना 17, दीप्ति शर्मा 12, सब्बिनेनी मेघना 15 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: स्मृति मंधाना, एस. मेघना, जेमाइमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News