Commonwealth Games 2022 : 14 वर्षीय अनाहत सिंह ने की जीत से शुरुआत, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और हॉकी टीम का शानदार आगाज, क्रिकेट में हाथ लगी निराशा, ऐसा रहा भारत का पहला दिन

Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन यहां बर्मिंघम में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन हॉकी, स्क्वाश और स्विमिंग में सफलता हाथ लगी वहीं पहली बार इवेंट में खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र भारत की सबसे कम उम्र (14 वर्षीय) अनाहत सिंह रही, जिन्होंने अपने पहले कॉमनवेल्थ स्क्वाश मुकाबले में जीत दर्ज की।

आइये एक-एक कर जानते है कैसा रहा भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला दिन –

टेबल टेनिस

खेलों में टेबल टेनिस की गत चैंपियन भारत ने बिल्कुल विजेताओं की तरह आगाज किया, जहां महिला टीम ने साउथ अफ्रीका और फिजी का 3-0 से सफाया किया वहीं पुरुष टीम ने भी बारबाडोस और सिंगापुर को 3-0 से धूल चटाई।

महिला टीम

बनाम साउथ अफ्रीका

पहला मैच – श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी ने लैला एडवर्ड्स और दानिशा पटेल की जोड़ी को 11-7, 11-7, 11-5 से मात दी।

दूसरा मैच – मनिका बत्रा ने मुशफिकुर कलाम को सीधे गेमों में 11-5, 11-3, 11-2 से हराया।

तीसरा मैच – दानिशा पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से शिकस्त दी।

बनाम फिजी

पहला मैच – पराग चितले और श्रीजा की युगल जोड़ी ने तौइया टिटाना और ग्रेस रोजी यी को 11-8, 11-3, 11-5 से

हराया।

दूसरा मैच – सिंगल्स मुकाबले में मनिका बत्रा ने कैरोलिन ली को 11-2, 11-4, 11-2 से मात दी।

तीसरा मैच – श्रीजा अकुला ने ग्रेस रोजी यी को 11-7, 11-1, 11-2 के अंतर से शिकस्त दी।

पुरुष टीम

बनाम बारबाडोस

पहला मैच – हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने केविन फार्ले और टायरेस नाइट को 11-9, 11-9, 11-4 से हराया।

दूसरा मैच – शरत कमल ने रेमन मैक्सवेल को 11-3, 11-3, 11-3 से मात दी।

तीसरा मैच – साथियान ज्ञानसेकरन ने टायरेस नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हराया।

बनाम सिंगापुर

पहला मैच – हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने Shao Feng Ethan Poh और Clarence Chew Zhe Yu को 11-5, 11-5, 9-11, 11-2 शिकस्त दी

दूसरा मैच – शरत कमल ने Pang Yew En Koen को 11-8, 11-9, 11-9 से मात दी।

तीसरा मैच – साथियान ज्ञानसेकरन ने क्लेरेंस च्यू को 11-7, 11-5, 11-8 से हराया।

बैडमिंटन

बैडमिंटन में भारतीय टीम का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ, जहां टीम ने अपने दमदार खेल से पाकिस्तान के होश ही उड़ा दिए। पीवी सिंधु की अगुवाई में टीम ने पाकिस्तान को 5-0 से मात दी।

ऐसे रहे मैच के परिणाम –

पहला मैच – सुमीत एवं माचिमांडा पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने पाकिस्तान के सईद भट्टी एवं गजाला सिद्दीकी की जोड़ी को 21-9, 21-12 से मात दी।

दूसरा मैच – किदाम्बी श्रीकांत ने मुराद अली को आसानी से हराकर 21-7, 21-12 से जीत दर्ज की।

तीसरा मैच – कॉमनवेल्थ गेम्स एवं ओलंपिक डबल मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने महूर शहजाद को 21-7, 21-6 से हराया।

चौथा मैच – चिराग शेट्टी और सात्विक सैराज रंकीरेड्डी ने मुराद अली और इरफान सईद भट्टी के खिलाफ 21-12, 21-9 से जीत हासिल की।

पांचवा मैच – ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला ने महिला मिश्रित में महूर शहजाद और गजाला सिद्दीकी की जोड़ी को 21-4, 21-5 से शिकस्त दी।

हॉकी

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जहां उसने घाना को 5-0 के बड़े अंतर से हराया। भारतीय टीम आज वेल्स का सामना करेगी।

इन खिलाड़ियों ने दागे गोल –

गुरजीत कौर – दूसरा और 39वां मिनट

नेहा गोयल – 30वां मिनट

संगीता कुमारी – 36वां मिनट

सलीमा टेटे – 54वां मिनट

बॉक्सिंग

शिवा थापा ने पाकिस्तानी मुक्केबाज सुलेमान बलूच के खिलाफ सर्वसम्मति से 5-0 से जीत हासिल कर पुरुषों के 63.5 किग्रा वर्ग में राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।

स्विमिंग

श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 54.68 सेकेंड का समय निकालकर सेमीफाइनल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

स्क्वाश

भारतीय दल की सबसे छोटी 14 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने बड़े स्तर पर जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने जैडा रॉसो को सीधे गेमों में 11-5, 11-2 और 11-0 से मात दी। इसी के साथ अनाहत ने राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया।

उधर, एक अन्य मुकाबले में अभय सिंह ने जो चैपमैन को 11-5, 11-5, 11-5 से हराकर पुरुष एकल राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया।

इन खेलों में हाथ लगी निराशा

क्रिकेट

बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर भारत के जबड़े से जीत खींच ली और हरमन एंड कंपनी को 3 विकेट से मात दी। एक समय पर मात्र 49 रन के कुल योग पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही ऑस्ट्रलियाई टीम को गार्डनर एवं हैरिस ने संभाला और छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम को वापस मैच में ला खड़ा किया।

एश्ले गार्डनर ने 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 52 वहीं हैरिस ने मात्र 20 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। भारत के लिए रेनुका सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। भारत के लिए शेफाली ने 33 गेंदों पर 48 वहीं हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 52 रन की कप्तानी पारी खेली।

लॉन बॉल

भारत की पुरुष टीम को पहले दौर में सेक्शन ए टाई के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 6-23 से करारी हार का सामना करना पड़ा है।

स्विमिंग

पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में कुशाग्र रावत 3:57:45 के समय के साथ हीट 3 की स्टैंडिंग में सबसे नीचे रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

पैरास्विमिंग

पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक S9 फाइनल में भारत के आशीष कुमार 8वें स्थान पर रहे।

ट्राइथलॉन

प्रज्ञा मोहन और संजना जोशी महिला व्यक्तिगत (स्प्रिंट दूरी) के फाइनल में क्रमशः 26 वें और 27 वें स्थान पर रही। फाइनल में प्रज्ञा ने 56:29 जबकि संजना ने 56:56 का समय लिया।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News