अंडर-19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप के खिताब को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। लगातार दूसरी बार भारतीय टीम ने यह खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी ने कमाल कर दिखाया, वहीं जी तृषा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारत को खिताब जिताया।
इससे पहले 2023 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप को भी भारतीय विमेंस टीम ने अपने नाम किया था। अब 2025 का यह खिताब भी भारतीय महिलाओं ने अपनी झोली में डाल लिया है।
जी तृषा को प्लेयर ऑफ द फाइनल का अवॉर्ड
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका टिक नहीं पाई। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में मात्र 82 रन बनाए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने मात्र 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जी तृषा को प्लेयर ऑफ द फाइनल का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी अपने नाम किए।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया
इसके अलावा जी तृषा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। दरअसल, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट भी हासिल किए। इस अवॉर्ड को उन्होंने अपने पिता को डेडिकेट किया। फाइनल मुकाबले में जी तृषा ने बतौर बल्लेबाज 44 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए। इसके अलावा भारतीय टीम की ओर से सनिका चाल्के ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। टूर्नामेंट में टॉप विकेट टेकर वैष्णवी शर्मा रहीं, जबकि आयुषी शुक्ला ने भी शानदार प्रदर्शन किया।