विराट कोहली अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के चलते वह सुर्खियों में आए थे, और अब एक और कारण से उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, 1 फरवरी को बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में नमन अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन विराट कोहली इसमें नजर नहीं आए। इसके बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि वह इस अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल क्यों नहीं हुए।
सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली को लेकर चर्चा शुरू हो गई। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर विराट कोहली नमन ऑफ वॉच में शामिल क्यों नहीं हुए इसके पीछे की वजह क्या है? चलिए इस खबर में जानते हैं।
जानिए अवार्ड फंक्शन में क्यों नहीं हुए शामिल
बता दें कि जिस समय नमन अवॉर्ड आयोजित किया जा रहा था, उसी दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में दिल्ली और रेलवे की टीमें आमने-सामने थीं, और विराट कोहली दिल्ली की ओर से खेल रहे थे। ऐसे में मैच के चलते वह नमन अवॉर्ड में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, उनकी टीम मुकाबला जीत रही थी, लेकिन उन्होंने अवॉर्ड समारोह में जाने के बजाय मैच में बने रहने का फैसला किया। बता दें कि यह मुकाबला 1 फरवरी को समाप्त हुआ।
इस वजह से सभी खिलाडी आए नजर
इसके अलावा, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही T20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाना था। इसी कारण भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी मुंबई में मौजूद थे और नमन अवॉर्ड में भी शामिल हुए। इस आयोजन में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ी नजर आए। बता दें कि इस अवॉर्ड शो में सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाली उमरीगर अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर) से नवाजा गया।