IPL 2022 : हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकटों से हराया

Amit Sengar
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 21वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जहाँ हैदराबाद ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद की यह सीजन की लगातार दूसरी जीत है जबकि गुजरात को पहली हार का सामना करना पड़ा है, वहीं गुजरात टाइटन्स की लगातार तीन जीत के बाद ये पहली हार रही।

आपको बता दें कि लखनऊ ने SRH के सामने 163 रन का टारगेट रखा था, जिसे टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन (57) टॉप स्कोरर रहे।

इससे पहले GT ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन की पारी खेली। SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन से खाते में 2-2 विकेट आए।

केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने फर्ग्यूसन की गेंद पर छक्के के साथ 42 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए।

ये है दोनों टीम
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News