नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का छठवां टूर्नामेंट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला गया, बैंगलोर ने टॉस जीतकर मैच भी 3 विकेट से जीत लिया है पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई।
उमेश ने 2 विकेट लिए, इनमें कोहली का अहम विकेट भी शामिल है। साउथी ने फाफ को आउट किया। RCB का स्कोर 19 ओवर में 7 विकेट पर 122 रन हो गया है।
बेंगलुरु के बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। कोलकाता के लिए खेल रहे श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा की फिरकी में उलझ गए। हसरंगा ने 4 विकेट लिए। स्थिति ये थी कि 101 रन पर टीम के 9 विकेट गिर गए थे। आखिरी विकेट ने सबसे बड़ी 27 रन की साझेदारी कर स्कोर 128 तक पहुंचाया।
आईपीएल 2022 में पहली बार कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नहीं खेल सकी। यह इस सीजन में अब तक का सबसे कम स्कोर है, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ ही 131 का स्कोर बनाया था, बैंगलोर के सामने 129 रन का लक्ष्य है, उनके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, 2017 में एक ऐसा ही मौका सामने आया था जब कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाया था और बैंगलोर को 49 रन पर समेट दिया था।
केकेआर का टॉप ऑर्डर आज पूरी तरह से फेल रहा। अजिंक्य रहाणे नौ रन, वेंकटेश अय्यर 10 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन, नीतीश राणा 10 रन, सुनील नरेन 12 रन और शेल्डन जैक्सन शून्य पर आउट हुए। कोलकाता को लगातार चार ओवर में चार झटके लगे। यहीं से मैच पलट गया। चौथे ओवर में वेंकटेश, पांचवें ओवर में रहाणे, छठे ओवर में नीतीश और सातवें ओवर में श्रेयस आउट हुए।
सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल भी कुछ खास नहीं कर सके। बिलिंग्स 15 गेंदों पर 14 रन और रसेल 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। साउदी एक रन बना सके। आकाश दीप ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर कोलकाता की पारी को समेट दिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज