IPL 2024: केएल राहुल और गायकवाड़ पर बीसीसीआई ने लगाया लाखों का जुर्माना, जानें किस बात के लिए मिली सजा

IPL 2024: लखनऊ में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया, लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड ने दोनों टीमों के कप्तान को सजा सुना दी है। दरअसल बीसीसीआई ने दोनों कप्तानों पर लाखों रूपये का जुर्माना लगा दिया है।

Saumya Srivastava
Published on -

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को बीसीसीआई की ओर से बड़ा झटका लगा है। दोनों टीमों के कप्तान पर बीसीसीआई ने 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों ही कप्तानों को शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया जिसके बाद बीसीसीआई ने ये फैसला लिया।

BCCI ने राहुल और गायकवाड़ पर लगाया जुर्माना

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप है, जिस वजह से दोनों के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज करते हुए कहा कि दोनों टीमें तय समय के अंदर अपने 20 ओवर पूरा करने में नाकाम रही, जिस वजह से उनके कप्तानों पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava