IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में अब तक कुल 56 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस में जाने की होड़ लगी है। 22 मार्च से शुरू हुए 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। वहीं हैदराबाद की जीत से पॉइंट्स टेबल में कुछ फेरबदल देखने को मिला है। आइए जानते है अभी तक कौन सी टीम किस पोजिशन पर है।
टॉप पर केकेआर की टीम
अभी तक के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। केकेआर की टीम 16 अंकों के साथ लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम को अभी तीन मुकाबले और खेलने है जिसमें पहला मैच 11 मई को मुंबई के साथ है वहीं, 13 और 19 मई को गुजरात और राजस्थान से दूसरा और तीसरा मुकाबला होगा।
ये टीमों भी प्लेऑफ के करीब
आईपीएल 2024 की अंक तालिका में राजस्थान की टीम दूसरे पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान की टीम के खाते में 16 अंक और +0.476 नेट रनरेट है। अभी तक राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है लेकिन, प्लेऑफ के काफी करीब है। वहीं टीम को अभी तीन मुकाबले और भी खेलने है। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। जिसने अभी तक के कुल 11 मुकाबले में से छह मैच अपने नाम किया है।
मुंबई प्लेऑफ रेस से बाहर
इधर पांच बार की विजेता टीम मुंबई इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अब तक कुल 12 मैच खेले है। अभी दो मुकाबला और होना है अगर इन मैचों में उसे जीत मिल भी जाती है तो अंक तालिका में सुधार नहीं हो पाएगा। यही कारण है कि टीम को प्लेऑफ से बाहर माना जा रहा है। इसी के साथ आरसीबी, पंजाब और गुजरात अंक तालिका में आठ-आठ अंकों के साथ नीचे पायदान पर हैं।