आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 904 रेटिंग पॉइंट पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। दिसंबर 2016 में रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी बॉलर्स रैंकिंग में इतने प्वाइंट मिले थे। वहीं आईसीसी मेंस बेटर्स की रैंकिंग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, ट्रेविस हेड अब टॉप 4 में एंटर हो चुके हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया है। ट्रेविस हेड दो शतक लगा चुके हैं, जिसके चलते अब उनकी आईसीसी बेटर्स रैंकिंग में इजाफा हुआ है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया है, जायसवाल अब 5वे स्थान पर खिसक गए हैं। बता दें कि टॉप स्थान पर जो रूट मौजूद है।
जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल
वहीं जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है। जसप्रीत बुमराह के कुल चार 904 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं इसके बाद इस लिस्ट में कगिसो रबाडा का नाम शामिल है। रबाडा 856 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि तीसरे पर जोश हैजलवुड 852 अंक के साथ मौजूद हैं। रविचंद्रन अश्विन अब इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन कुल 789 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है, जबकि इस लिस्ट में टॉप 10 पर रविंद्र जडेजा शामिल है। जडेजा 755 अंक के साथ दसवें नंबर पर है। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह अब तक 21 विकेट ले चुके हैं इसके चलते वे टॉप पर बरकरार है।
आईसीसी बेटर्स रैंकिंग में हुआ बदलाव
आईसीसी बेटर्स रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो, इसमें सबसे पहले स्थान पर जो रूट का नाम शामिल है, जो रूट 895 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे पर हैरी ब्रूक 876 अंक के साथ है। केन विलियमसन तीसरे स्थान पर 867 अंक के साथ मौजूद हैं। वहीं अब चौथे स्थान पर ट्रेविस हेड ने अपना कब्जा जमा लिया है। ट्रेविस हेड 825 अंक के साथ चौथे स्थान पर जबकि यशस्वी जायसवाल अब 5वे स्थान पर पहुंच चुके हैं। 805 अंक के साथ के यशस्वी 5वे स्थान पर पहुंच चुके हैं। इस लिस्ट में दसवें नंबर तक यशस्वी के बाद कोई भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है, जबकि 10वे नंबर पर स्टीव स्मिथ 721 अंकों के साथ मौजूद है। ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा टॉप पर बरकरार है।