T20 World Cup 2024: T20 विश्व कप 2024 का आगाज जून के शुरूआत में होने वाला है, जिसका आयोजन 1 जून से 29 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और यूएसए द्वारा किया जा रहा है। वहीं विश्व कप की दो विदेशी टीमों को भारतीय ब्रांड द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है। बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) द्वारा T20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीम को स्पॉन्सर करने जा रहा है। इसके लिए मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक ने जानकारी दे दी है।
नंदनी ब्रांड्स करेगी विदेशी टीम को स्पॉन्सर
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन नंदनी ब्रांड्स के नाम से दूध का कारोबार करती है। इस बार T20 विश्व कप में नंदनी ब्रांड स्कॉटलैंड और आयरलैंड को स्पॉन्सर करने वाली है। वहीं इसको लेकर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश ने कहा है कि टीम को स्पॉन्सर करने के दौरान कंपनी अपने एनर्जी ड्रिंक का अमेरिकी बाजारों में प्रचार करेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह सच है कि कंपनी T20 विश्व कप के दो टीमों का स्पॉन्सर करने वाली है।
PKL में बेंगलुरु बुल्स टीम को भी किया स्पॉन्सर
नंदनी दूध ब्रांड प्रो कबड्डी लीग (PKL) में बेंगलुरु बुल्स टीम का एसोसिएट स्पॉन्सर है। आपको बता दें नंदनी दूध ब्रांड का कर्नाटक में काफी प्रभाव रहा हा। वहीं T20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीमों को स्पॉन्सर कर कंपनी ग्लोबल रूप में बनाने की कर रही है।
1 जून से शुरू हो रहा T20 विश्व कप
T20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होने वाला है, जिसकी मेजबान यूएसए और वेस्टइंडीज कर रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच कनाडा और यूएसए के बीच होगा। इस बार T20 विश्व कप में कुल 20 टीमें शामिल हो रही है। वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जोकि कुल 9 स्थानों पर आयोजित होने वाला है।