नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम अब तक आठ मैच खेल चुकी है जिसमें उसे सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है। पांच मैचों में केकेआर (KKR) को हार का मुँह देखना पड़ा है। केकेआर की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। कोलकाता की टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
आपको बता दें कि केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) का एक वीडियो शेयर किया जिसमें रसेल ने प्रैक्टिस सेशन में एक ऐसा शॉट भी लगाया, जो कि सीधे जाकर कुर्सी पर लगा और वह कुर्सी टूट भी गई। इसके बाद एक सपोर्ट स्टाफ उस कुर्सी को देखकर हैरान रह गया। सपोर्ट स्टाफ कुर्सी को देखकर समझ नहीं पाया कि यह टूटी कैसे। कोलकाता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘मसल रसेल’ के प्रभाव का इंतजार करें।
Wait for the #MuscleRussell impact at the end! 😳#AndreRussell • #KnightsInAction presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 pic.twitter.com/M1AYGxrUqO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 25, 2022
यह भी पढ़े…MP News : इंदौर में होगा तीन दिवसीय मध्य प्रदेश ऑटो शो, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
गौरतलब है कि पिछले आईपीएल में पूरी तरह से फेल रहने के बाद इस आईपीएल में रसेल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर छह छक्के और एक चौके की मदद से 48 रन की पारी खेली। रसेल प्रैक्टिस सेशन में भी जमकर मेहनत कर रहे हैं। कोलकाता ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें रसेल लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। आईपीएल 2022 में रसेल ने आठ मैचों में 45.40 की औसत से 227 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 180.16 का रहा है। पिछले 10 सीजन से रसेल आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने 30.59 की औसत और 178.76 के स्ट्राइक रेट से 1927 रन बनाए हैं। गेंद से भी रसेल का प्रदर्शन शानदार रहा है।