कोहली के दुश्मन मोईन अली ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट 

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। चेन्नई सुपर किंग्स के हरफ़नमौला खिलाड़ी इंग्लैण्ड के ऑलराउंडर मोईन अली ने IPL के बीच टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।  वे वनडे और T 20 खेलते रहेंगे। उन्होंने अपने फैसले के बारे में इंग्लैण्ड टीम के कप्तान जो रूट, कोच क्रिस सिल्वरवुड और सिलेक्टर्स को इसकी जानकारी दे दी है। मोईन अली जल्दी ही अपने संन्यास की औपचारिक घोषणा करेंगे।  मोईन अली इंग्लैण्ड के उन स्पिन गेंदबाजों में से हैं जिन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा परेशान किया है और 10 बार आउट किया है। मोईन अली टेस्ट क्रिकेट में  कोहली के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं।

IPL 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल रहे इंग्लैण्ड टीम के ऑल राउंडर (ऑफ़ स्पिन गेंदबाज) मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है , बताया जा रहा है कि वे अब लिंमिटेड ओवर क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं।  यानि मोईन अली अब इंग्लैण्ड के लिए वनडे और T 20 में ही उपलब्ध रहेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....